जैतपुरी में यादव समाज के भवन निर्माण को लेकर विवाद जगेश्वर रजक ने बिलासपुर जिलाधीश से की शिकायत लगाएं कई गम्भीर आरोप पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के जैतपुरी में एक सामाजिक भवन के निर्माण को लेकर लगातार विवाद हो रहा हैं इसी सम्बंध में जैतपुरी निवासी जगेश्वर रजक ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई हैं लिखित शिकायत में लिखा हैं कि ग्राम जैतपुरी थाना पचपेड़ी उप तहसील पचपेड़ी बिलासपुर में आंगनबाड़ की जमीन पर सर्व यादव समाज के द्वारा सामाजिक भवन का निर्माण किया जा रहा है जिससे आंगनबाड़ी और समुदायिक भवन की जमीन बहुत छोटी हो गयी साथ ही निस्तारी के लिए रास्ता भी बाधित हो गया है तथा भविष्य में आंगनबाड़ी विस्तार के लिए भी जमीन नहीं बची है पूर्व में ग्रामीणों द्वारा मंदिर के लिए छोटी सी जमीन निर्धारित की गयी थी परन्तु अब ये उस पर अतिरिक्त कब्जा बढ़ाकर अवैध निर्माण कर रहे है समझाइस देने पर गाली गलोच
की जा रही है वहीं सरपंच भी इस मामले से अपने आप को दूर रखने का प्रयास कर रहें हैं किसी प्रकार की सूचना उच्च विभाग को नहीं दी गयी उनका कहना है वे सब आपके ग्राम का मामला है साथ ही आंगनबाड़ी संचालिका और उनके उच्च अधिकारियों का भी यही कहना है इस मामला में पूर्व में आवेदन बनाकर कुछ ग्रामीण सरपंच का हस्ताक्षर करवा रखे थे परन्तु यादव समाज द्वारा ग्राम बैठक कर वो आवेदन फाड़ दी गयी साथ ही धमकाया जा रहा है हम लोग भी देखते है कौन क्या करता है इस डर से लोग शिकायत भी नहीं कर रहे है अतः महोदय से निवेदन है की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साथ ही आगनबाड़ी के बच्चो के भविष्य का ध्यान रखते हुए संज्ञान लेकर न्याय करने की कृपा करे अब देखना होगा इस पर कब एक्शन लिया जाएगा और कब फरियादी को न्याय मिलता है