Avoid These Food In Summer : गर्मी में रहना चाहते है स्वस्थ! तो इन चीजो से बना ले दूरी, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...
Avoid These Food In Summer: Want to stay healthy in summer! So keep distance from these things, otherwise this problem can happen... Avoid These Food In Summer : गर्मी में रहना चाहते है स्वस्थ! तो इन चीजो से बना ले दूरी, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...




Avoid These Food In Summer :
नया भारत डेस्क : गर्मी के मौसम में लोग सबसे ज्यादा खाने-पीने की चीजों से बीमार पड़ते हैं। इसलिए आपको बड़ा सोच-समझकर खाना चाहिए। कुछ भी उल्टा पुल्टा खाने से न सिर्फ पाचन से जुड़ी समस्या होगी बल्कि इससे फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है। आज हम आपको ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको गर्मी में परहेज करना चाहिए। अगर आप इन चीजों से दूरी बना लेंगे तो कम से कम बीमार पड़ेंगे। (Avoid These Food In Summer)
-
तला भुना और मसालेदार खाना- गर्मी आते ही डाइट से तला भुना खाना हटा देना चाहिए। इस मौसम में ज्यादा तेल मसालेदार भोजन से पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है। इससे पेट में जलन, गैस और एसिडिटी बढ़ सकती है। इसलिए इन चीजों से दूरी बनाकर ही रखें। ज्यादा तेल वाली चीजें खाने से मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है। (Avoid These Food In Summer)
-
बासी खाना- सर्दी में खाना पूरे दिन भी खराब नहीं होता है। कुछ लोग सुबह का खाना शाम और शाम का खाना सुबह खा लेते हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में ऐसा करना बीमारियों को न्योता देने जैसा है। गर्मी के मौसम में बासी खाना भूलकर भी नहीं खाएं। इससे पेट में समस्या हो सकती है। कई बार खराब खाने की वजह से फूड पॉइजनिंग की समस्या हो जाती है। (Avoid These Food In Summer)
-
बाहर का खाना- कुछ लोग बाहर का खाना बहुत ज्यादा खाते हैं। ऐसे लोगों के बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है। गर्मी में बाहर के खाने में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं। धूप की वजह से खाना खराब हो सकता है। खासतौर से बाहर का जूस, कटे हुए फल, फ्रूट चाट भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। इससे आप बीमार हो सकते हैं। (Avoid These Food In Summer)
-
चाय और कॉफी- ठंड में दिन में कई चाय पीने से भी कुछ नहीं होता, लेकिन गर्मी के दिनों में चाय और कॉफी की मात्रा भी कम कर देनी चाहिए। कुछ लोग दिन में कई चाय पीते हैं या फिर बार-बार कॉफी पीने की आदत होती है। ऐसे लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं। वहीं चाय और कॉफी ज्यादा पीने से एसिडिटी भी बढ़ती है। (Avoid These Food In Summer)
-
अचार- बदलते मौसम के साथ डाइट में बदलाव जरूर कर लेने चाहिए। गर्मी में अचार की मात्रा भी कम खानी चाहिए। भले ही अचार का स्वाद खाने के स्वाद को बढ़ा देता हो, लेकिन गर्मी में अचार खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। अचार में तेल और नमक की मात्रा ज्यादा होती है। वहीं फर्मेंटेड तरीके से तैयार अचार खाने से वॉटर रिटेंशन बढ़ता है। इससे पेट में ब्लोटिंग की समस्या पैदा हो सकती है। (Avoid These Food In Summer)