Gass Burner Cleaning : घर में रखी इन चीज़ों से आसानी से साफ हो जाएगा आपका गैस बर्नर, स्लो से हाई हो जाएगी फ्लेम, इन आसान तरीके को करें फॉलो...
Gass Burner Cleaning: Your gas burner will be easily cleaned with these things kept in the house, the flame will become high from slow, follow these easy methods… Gass Burner Cleaning : घर में रखी इन चीज़ों से आसानी से साफ हो जाएगा आपका गैस बर्नर, स्लो से हाई हो जाएगी फ्लेम, इन आसान तरीके को करें फॉलो...




Gass Burner Cleaning :
नया भारत डेस्क : खाना बनाना हो, या फिर कुछ गर्म करना हो, बिना गैस स्टोव के तो कोई काम हो ही नहीं सकता है. रसोई में अगर सबसे ज़्यादा किसी चीज़ का इस्तेमाल किया जाता है तो वह गैस स्टोव है, और यही वजह है कि ये खूब जल्दी जल्दी गंदा भी होता है. हमने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ बर्नर काफी स्लो जलने लगते हैं. ऐसा तब होता है जब इसे सफाई की सख्त ज़रूरत होती है. (Gass Burner Cleaning)
अगर आपसे पूछा जाए कि आपने आखिरी बार अपने स्टोव बर्नर को कब साफ किया था, तो यकीनन आपके पास भी कोई जवाब नहीं होगा. हम में से बहुत कम लोगों का ध्यान इसपर जाता है कि गैस स्टोव बर्नर को घर पर साफ किया जा सकता है. तो अगर आपको भी तेज आंच चाहिए तो कुछ तरीके अपना कर आप ऐसा कर सकते हैं. (Gass Burner Cleaning)
1)किसी भी बर्नर को साफ करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि ये पूरी तरह से ठंडा हो, क्योंकि अगर इसपर थोड़ी देर पहले ही खाना बना है तो इससे आप जल भी सकते हैं.
2)सबसे पहले किसी छिछले बर्तन में आधा पानी, और आधा विनेगर मिलाकर भर लें, अब इसमें बर्नर डाल दें. (Gass Burner Cleaning)
3)इसे करीब 30 मिनट तक पानी में ही छोड़ दें. फिर इसे बाहर निकालें और और सादे पानी से धो लें.
4)अब पानी और बेकिंग सोडा को मिला कर पेस्ट बना लें, और बर्नर पर पेस्ट लगाकर 15-30 मिनट तक के लिए छोड़ दें. (Gass Burner Cleaning)
5)बची हुई गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल करें.
6)फिर इसे धो लें, और किसी कपड़े से पोंछ कर इसे सुखा लें.
7)फिर इसे स्टोव पर लगा लें. आप खुद ही नोटिस करेंगे कि इसकी आंच पहले से ज़्यादा तेज हो गई है. (Gass Burner Cleaning)