कौन हैं रफ्तार की नई सनसनी मयंक यादव,जिनका नेहरा, धवन और पंत से है खास कनेक्शन

कौन हैं रफ्तार की नई सनसनी मयंक यादव,जिनका नेहरा, धवन और पंत से है खास कनेक्शन
कौन हैं रफ्तार की नई सनसनी मयंक यादव,जिनका नेहरा, धवन और पंत से है खास कनेक्शन

जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बगैर किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे ऐसे में मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाया और देखते देखते तीन विकेट अपने नाम करके मैच का रुख लखनऊ के पक्ष में कर दिया। मंयक ने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयर्स्टो, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। अंत में लखनऊ ने मैच 21 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया। 

पहली गेंद डालते ही दूर हो गई थी नर्वसनेस

इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जीतेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम करने के बाद मयंक ने कहा, मैंने दूसरे खिलाड़ियों से डेब्यू मैच में नर्वसनेस के बारे में सुना था। लेकिन आज पहली गेंद सही जगह पड़ने के बाद सारी नर्वसनेस दूर हो गई।

मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस प्लेयर को LSG ने ऑक्शन के दौरान 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. 2023 में वो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. 10 टी20 और 17 लिस्ट के मैचों में वो 46 शिकार कर चुके हैं. मयंक के पास अच्छी खासी गति है. वो सटीक यॉर्कर और बाउंसर से बैटर्स को परेशान करते हैं.

नेहरा और पंत से खास कनेक्शन

मयंक यादव दिल्ली के उसी सोनेट क्लब की खोज हैं, जिसने भारत को दर्जनों क्रिकेटर दिए हैं. इस सोनेट क्लब से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे आशीष नेहरा निकले. ऋषभ पंत ने भी यहीं क्रिकेट का ककहरा सीखा. पिछले 50 सालों से यह क्रिकेट क्लब में टीम इंडिया को कई स्टार दे चुका है. इस क्लब की स्थापना द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच तारक सिन्हा ने की थी. मयंक यादव के अलावा इस क्लब के आयुष बडोनी ऋतिक शौकीन भी आईपीएल में जलवा दिखा रहे हैं.

सोनेट क्लब ने दिए ये सितारे

अपने अस्तित्व के 50 से अधिक वर्षों में सोनेट क्लब ने सुरिंदर खन्ना, रणधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अतुल वासन, आशीष नेहरा, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा