गहराता विवाद : असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ एफआईआर, मिजोरम के अफसरों ने की कार्रवाई

गहराता विवाद : असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ एफआईआर, मिजोरम के अफसरों ने की कार्रवाई

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर के राज्य असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां विवाद दिनों दिन गहराता जा रहा है. असम सरकार के द्वारा कल एडवाइजरी जारी किया गया था. जिसके बाद आज मिजोरम के अफसरों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. जिससे यह विवाद और ज्यादा गहराता हुआ दिख रहा है. लगातार केन्द्र सरकार इन राज्यों के विवाद पर नजर रखी हुई है, फिर भी इस विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा है. मामले में हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही बिस्वा प्रशासन के छह शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब 200 अज्ञात पुलिस कर्मियों को भी नामजद किया गया है.

 

 

जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें एक महानिरीक्षक, एक उप महानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. इनके अलावा कछार जिला उपायुक्त को भी नामजद किया गया है. मामला मिजोरम के कोलासिब जिले के वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जो असम के कछार की सीमा से सटा है.

 

 

 इससे पहले दिन में, असम पुलिस ने कुछ सांसदों सहित मिजोरम के कई प्रमुख चेहरों को समन जारी किया था. पुलिस ने समन जारी करने के लिए नई दिल्ली में सांसदों के आवास पर भी पहुंची थी.

 


दोनों राज्यों में दशकों से सीमा को लेकर मतभेद रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते भड़के विवाद ने नया रूप ले लिया है. सोमवार को इन दोनों जिलों के बीच सीमावर्ती इलाके में हिंसा भड़क गई, जिसमें असम के छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.


हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की गई अपील के बाद अब हिंसा प्रभावित इलाकों में एक असहज शांति बनी हुई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इन क्षेत्रों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है, जिसमें असम और मिजोरम के पुलिस बलों के बीच केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां खड़ी हैं.