आज ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड मैच के साथ T20 विश्व कप का होगा आगाज सुपर 12 में आयरलैंड श्रीलंका जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने बनाई जगह वेस्टइंडीज की टीम उलटफेर का हुई शिकार क्वालीफाइंग राउंड में तीन में से दो मैच हारकर हुई बाहर पढ़ें पूरी खबर

आज ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड मैच के साथ T20 विश्व कप का होगा आगाज सुपर 12 में आयरलैंड श्रीलंका जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने बनाई जगह वेस्टइंडीज की टीम उलटफेर का हुई शिकार क्वालीफाइंग राउंड में तीन में से दो मैच हारकर हुई बाहर पढ़ें पूरी खबर
आज ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड मैच के साथ T20 विश्व कप का होगा आगाज सुपर 12 में आयरलैंड श्रीलंका जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने बनाई जगह वेस्टइंडीज की टीम उलटफेर का हुई शिकार क्वालीफाइंग राउंड में तीन में से दो मैच हारकर हुई बाहर पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बिच आज दोपहर 12:30 खेला जाएगा सुपर 12 का पहला मैच इसी के साथ टी20 विश्व कप का महाकुंभ का आगाज होगा आपको बताते चले कि दो बार की विश्व चैंपियन इंडीज़ की टीम उलटफेर का शिकार हो कर क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गईं है इस बार जिम्बाब्वे आयरलैंड श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसमे साथ ही सभी 12 टीमें फाइनल हो गई है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के टीमों पर एक नजर      स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को जॉर्ज बेली के हवाले से कहा, ”मुझे लगता है कि हमारे 15 के सभी सदस्यों को एक भूमिका निभानी है. मेरे अनुसार किसी अलग स्टेज पर जाकर हमें स्मिथ की जरूरत पड़ सकती है. मुझे नहीं लगता है कि स्टीव स्मिथ को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.” स्मिथ के जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम टिम डेविड और कैमरन ग्रीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. टिम और ग्रीन दोनों ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

T20 वर्ल्ड कप: शाहीन अफरीदी की फिटनेस और पाकिस्तान की फील्डिंग पर क्या बोले सुनील गावस्कर?

दरअसल, आक्रामक हरफनमौला कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह शामिल किया गया है. इंगलिस को न्यू साउथ वेल्स क्लब में गोल्फ खेलते हुए एक दुर्घटना में हाथ में चोट लग गई थी. ग्रीन ने भारत में टी20 सीरीज में दो अर्धशतक समेत 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वहीं, टिम भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं.

इस बीच जॉर्ज बेली ने कहा कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ठीक हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर में खेलना चाहिए. बता दें कि डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गर्दन में खिंचाव के कारण खेलने से चूक गए थे. इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से भी बाहर ही बैठे थे. पिछले महीने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे.

शाहीन अफरीदी ने दर्द के बाद भी नहीं छोड़ी ट्रेनिंग, साथी गेंदबाजों का बढ़ाया उत्साह, खुद बताई वापसी की कहानी

टखने की चोट के कारण अगस्त से एक मैच में भी गेंदबाजी नहीं करने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी से ज्यादा दूर नहीं हैं, लेकिन बेली इस बात की गारंटी नहीं दे सके कि उन्हें शनिवार की टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं, उन्होंने कहा, ”वह अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि हमारे ऑलराउंडर हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने कल नेट्स में 20 से 30 गेंदें काफी अच्छी तीव्रता के साथ फेंकी थीं.”


बेली ने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्होंने उन सभी मार्करों को हिट किया है, जो वह चाहते थे लेकिन मुझे लगता है कि उनके (ऑलराउंडर) महत्व को देखते हुए हम बहुत जल्दी उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहते. लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मिच उपलब्ध होंगे और खेलने के लिए तैयार होंगे, चाहे वह शनिवार हो या दूसरा गेम.”