टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में ओखर की टीम ने बम्हनिनडीह को दी मात राजेश साहू 58 तो कमलेश साहू ने 27 रनो का दिया योगदान राजेश बने मैच के हीरो सेमी में पहुंची टीम पढ़े पूरी खबर

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में ओखर की टीम ने बम्हनिनडीह को दी मात राजेश साहू 58 तो कमलेश साहू ने 27 रनो का दिया योगदान राजेश बने मैच के हीरो सेमी में पहुंची टीम पढ़े पूरी खबर

ओखर में सरपंच नारदलाल चौहान के संरक्षण में टेनिस बॉल क्रिकेट  प्रतियोगिता 2021 का आयोजन विगत हफ्ते से चल रही है जहाँ आस पास के जिले से ग्रामीण व शहरी खिलाडी गण अपनी खेल का लोहा मनवाने रोज पहुंच रहे है गांव के युवा क्रिकेटर राजेश साहू ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 20000 ग्राम पंचायत ओखर द्वारा दिया जायगा   द्वितीय पुरुस्कार 10000 व और भी कई आकर्षक इनाम आयोजन समिति के द्वारा रखा गया है इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत पुरस्कारों का व्यवस्था भी किया गया है जैसे कि बेस्ट कीपर बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट कैप्टन बेस्ट फिल्डर बेस्ट आलराउंडर बेस्ट अम्पायर आदि आपको बताते चले की ओखर की टीम ने अपने पिछले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की जिसमे उन्होंने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 127 रन ठोक डाले जिसमे राजेश साहू ने 21 गेंदों पर 58 रनो की लाजवाब पारी खेली वही ओखर टीम के कप्तान कमलेश साहू ने 10 बॉलो पर 27 रनो का योगदान दिया जवाब में बम्हनिनडीह की टीम विशाल लक्ष्य के दबाव में तास के पत्ते की तरह ढह गई और ओखर की टीम ने बड़े अंतर से बड़ी आसानी से मैच को अपने नाम कर सेमी में अपनी जगह पक्की कर ली है