CG- शराबी आरक्षक सस्पेंड: नशे में गाड़ी चलाते हुए राहगीर के वाहन को मारी ठोकर... SP ने किया निलंबित... देखें आदेश.....
Drunken Constable Suspended, Hit vehicle while driving drunk




Constable Suspended
जांजगीर चांपा। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले यातायात आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया हैं। यातायात शाखा में पदस्थ आरक्षक राजकुमार कंवर के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते हुए खोखसा फाटक ओभर ब्रिज में राहगीर के वाहन को ठोकर मार दिया। जिसकी सूचना मिलने पर आरक्षक को विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।