CG बस पलटी : 40 यात्रियों को लेकर जा रही सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी….22 यात्री घायल, 5 गंभीर ,सभी घायल पहुँचे अस्पताल……

CG बस पलटी : 40 यात्रियों को लेकर जा रही सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी….22 यात्री घायल, 5 गंभीर ,सभी घायल पहुँचे अस्पताल……

जगदलपुर:-एनएच 30 में आज सुबह करीब 3 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार यात्री बस के चालक द्वारा मोड़ में वाहन को कंट्रोल नही कर पाने के कारण पलट गई, इस घटना में बस में सवार 25 यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है, सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है

मामले के बारे में जानकारी देते हुये कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि महेंद्रा ट्रेवल्स की बस रात को रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली थी, सुबह करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही बस आसना के पहले मेटावाड़ा के पास पहुँची की अचानक चालक द्वारा मोड़ में वाहन को कंट्रोल नही कर पाया, और पलट गई, इस घटना में बस में सवार 40 यात्रियों में करीब 25 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुँची, जहा सभी घायलों को मेकाज ले जाया गया है, फिलहाल घायलो का उपचार मेकाज में चल रहा है,

बताया जा रहा है कि रोज की तरह रविवार की रात रायपुर से सुकमा के लिए महिंद्रा ट्रेवेल्स की बस यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। तड़के करीब 3 बजे यात्रियों को लेकर बस एनएच 30 से जगदलपुर से लगे मेटावाड़ा के पास पहुंची ही थी कि धुंध में बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ 2 पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के वक्त बस में सवार यात्री नींद में थे। बस के पलटने से अंदर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गयी। वहीं बस में ही सवार कुछ सीआरपीएफ के जवानों ने घायल यात्रियों की मदद की और उन्हे बाहर निकाला।