CG 4 मौतें BIG ब्रेकिंग : छुई खदान धंसी, 4 लोगों की मौत ,मची चीख पुकार,कई और लोगों के फंसे होने की आशंका; रेस्क्यू जारी,देखे Exclusive वीडियो…
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। ग्राम पंचायत बंजारीडांड के मौहारी पारा के लोहरिया नदी में में रेत निकालने के दौरान मिट्टी धंसने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।




Chhattisgarh manendragarh 4 laborers died due to mudslid
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। ग्राम पंचायत बंजारीडांड के मौहारी पारा के लोहरिया नदी में में रेत निकालने के दौरान मिट्टी धंसने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है
छुही माटी खदान हादसे में मृतकों की संख्या व नामों की सूची
1_पूजा पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड
2 रामसुंदर पिता रामदास पोंटेडांड
3 मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर
4 मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर
सभी का शव जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भेजा गया
जानकारी के मुताबिक,खड़गवा विकासखंड स्थित बंजारीडांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में आज शाम छह बजे छूही माटी खुदाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और काम करने वाले मजदूर उसमे धंस गए। घटना में 4 की मौत हो गई है, जिनका शव बरामद कर लिया गया है। कुछ और लोग भी इस हादसे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जेसीबी से रेस्क्यू कार्य चालू है और भी शव बरामद होने की आशंका। घटना स्थल पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।मृतकों के शवों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया है।