CG स्वास्थ्य मंत्री की हैरतअंगेज हवाई छलांग : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने हजारों फीट की ऊंचाई से लगाई हवाई छलांग…फिर जो हुआ…देखे स्काइडायविंग का VIDEO…
टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है।
Amazing air jump of CG Health Minister
रायपुर 20 मई 2023। टीएस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो हजारों फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करते नजर आ रहे हैं। खुद सिंहदेव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ढ़ाई मिनट का वीडियो शेयर किया है।
यह वीडियो शेयर कर लिखा है, आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं. 70 साल के सिंहदेव ने स्काई डाइविंग का अनुभव शेयर करते हुए लिखा है कि यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था. यह बेहद सुखद अनुभव था.
