CG- प्रिंसिपल सस्पेंड BREAKING: स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़... प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत... स्कूल में हुए हंगामे और मारपीट के बाद अब प्राचार्य पर FIR... गिरफ्तार करने मुंबई जाएगी पुलिस... प्राचार्य निलंबित... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Principal Suspended, molesting girls in school, FIR registered against principal Raipur: स्कूल की छात्राओं के साथ प्राचार्य ने अश्लील हरकत की. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूल का प्राचार्य बच्चियों के साथ गंदी हरकत किया करता था. शासकीय स्कूल में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानपाठक आरोपी दिलीप भगत को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी प्रधान पाठक फरार है.

CG- प्रिंसिपल सस्पेंड BREAKING: स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़... प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत... स्कूल में हुए हंगामे और मारपीट के बाद अब प्राचार्य पर FIR... गिरफ्तार करने मुंबई जाएगी पुलिस... प्राचार्य निलंबित... देखें वीडियो.....
CG- प्रिंसिपल सस्पेंड BREAKING: स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़... प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत... स्कूल में हुए हंगामे और मारपीट के बाद अब प्राचार्य पर FIR... गिरफ्तार करने मुंबई जाएगी पुलिस... प्राचार्य निलंबित... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Principal Suspended, molesting girls in school, FIR registered against principal

 

Raipur: स्कूल की छात्राओं के साथ प्राचार्य ने अश्लील हरकत की. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूल का प्राचार्य बच्चियों के साथ गंदी हरकत किया करता था. शासकीय स्कूल में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानपाठक आरोपी दिलीप भगत को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी प्रधान पाठक फरार है.

 

पुलिस फरार आरोपी प्रधान पाठक की तलाश में जुटी है. आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस मुंबई जाएगी. दिलीप भगत अपने परिवार के साथ मुंबई में है. आज रायपुर के रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला डूमर तालाब में जमकर हंगामा हुआ था. आरोप था कि प्राचार्य दिलीप भगत ने स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में नाराज परिजनों ने स्कूल के स्टाफ की पिटाई भी की थी.

 

मारपीट और हंगामे के बाद परिजनों ने प्राचार्य दिलीप भगत के खिलाफ आमानाका थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. शिक्षा विभाग ने प्राचार्य दिलीप भगत को सस्पेंड कर दिया है. आमानाका थाना में मामला दर्ज करने के बाद अब किसी भी वक्त प्राचार्य की गिरफ्तारी हो सकती है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर की पुलिस जल्द ही मुंबई जायेगी. छात्राओं का आरोप है कि हेड मास्टर उन्हें गलत ढंग से टच करता है और अश्लील बातें करता है. 

 

घटना आमानाका थाना क्षेत्र के डूमरतालाब स्थित रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला की है. आरोपी हेड मास्टर का नाम दिलीप कुमार भगत है. छात्राओं ने परिजनों को बताया था कि हेड मास्टर स्कूल की छात्राओं पर गलत नियत रखता है. साथ ही छात्राओं को जबरन अपने साथ घुमाने और घर लेजाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है. इस बात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे. 

 

देखें वीडियो