विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य मुलाकत पढ़े पूरी खबर




छुरा जिला गरियाबंद के समाज सेवी, रेड क्रास सोसायटी व छ. ग. सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ आदिवासी काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के नेतृत्व में छ. ग. प्रदेश के आदिवासी कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत खाद्य नागरिक आपूर्ति प्रभारी जिला गरियाबंद से नगर के समाज सेवी व रेडक्रास सोसायटी के संरक्षक सदस्य मनोज पटेल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. सर्व आदिवासी समाज व जनपद सदस्य श्री नीलकंठ सिंह ठाकुर,बांस शिल्पी विजय कुमार कमार ने प्रदेश के मंत्री श्री अमरजीत भगत से सौजन्य मुलाकात कर बांस से बनी हस्तशिल्प , विजय कमार के द्वारा बनाया बांस के गुलदस्ता भेंटकर छुरा में जनवरी 2022 में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होने का न्यौता दिया जिसे सहर्ष स्वीकार किये। गौरतलब है कि समाज सेवी मनोज पटेल कोरोना काल से गरीब तथा विशेष पिछड़ी जन जातियों एवं आदिवासियों सहित अन्य वर्ग के दिव्यांगों जनों का मदद का बीड़ा उठाये है उन्होंने इस तारतम्य में जनवरी 2022 में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प किया है जिससे अन्य समाज के लोग भी समर्थन कर रहे है।