CG में खौफनाक वारदात: महिला की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर साड़ी से दबाया गला, सिर पर पत्थर पटका, फिर डूबा दिया पानी में....

murder of woman accused arrested

CG में खौफनाक वारदात: महिला की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर साड़ी से दबाया गला, सिर पर पत्थर पटका, फिर डूबा दिया पानी में....
CG में खौफनाक वारदात: महिला की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर साड़ी से दबाया गला, सिर पर पत्थर पटका, फिर डूबा दिया पानी में....

Crime News 

बलौदाबाजार। महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पुराने विवाद पर से अकेली पाकर उसी के घर में घुसकर मृतिका के गले में साड़ी को कसकर, पत्थर से सिर को पटककर एवं पानी में सिर को डूबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पलारी  थाना क्षेत्र के ग्राम बलौदी का मामला है। जानकीबाई घर के अंदर मृत अवस्था में पड़ी मिली।

थाना पलारी पुलिस तत्काल घटनास्थल ग्राम बलौदी पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम के माध्यम से भी घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। घटनास्थल में घर के कोठा में स्थित पत्थर का कोठना में मृतिका जानकी बाई उम्र 45 साल निवासी ग्राम बलौदी थाना पलारी मृत अवस्था में पड़ी थी। उसका सिर कोठाना अंदर पानी में डूबा हुआ था, सिर में चोट का निशान था। साथ ही गले में साड़ी का पल्लू भी कसा हुआ प्रतीत हो रहा था। रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 358/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

घटनास्थल निरीक्षण पश्चात पुलिस टीम द्वारा आसपास पड़ोसियों एवं ग्रामवासियों से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें पता चला कि ग्राम के ही जोगीराम के साथ मृतिका का पूर्व से विवाद चल रहा था तथा इसके पूर्व में भी आरोपी द्वारा मृतिका को जान से मारने की धमकी दिया गया था। घटना दिनांक को आरोपी को मृतिका का के घर गली में भी देखा गया था। प्रकरण में परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं पूछताछ के आधार पर ग्राम बलौदी के ही आरोपी/संदेही जोगीराम को हिरासत में लिया गया।

आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा मृतिका जानकी बाई की हत्या करना स्वीकारते हुए बताया गया कि मृतका से चले आ रहे पूर्व विवाद पर बदला लेने की नियत से वह ताक में बैठा था। घटना दिनांक को उसके पति, बहु, बेटे के बाहर खेत तरफ जाने पर आरोपी मृतिका के घर दाखिल हुआ एवं आरोपी द्वारा सर्वप्रथम मृतिका के गले में साड़ी को कसकर उसे मारने का प्रयास किया, फिर मृतिका के सिर को कोठना के पत्थर में पटककर चोंट पहुंचाया, तत्पश्चात मृतिका के सिर को कोठना के पानी में डुबो दिया। कि प्रकरण में आरोपी जोगीराम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बलोदी थाना पलारी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।