CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तराईबेडा में धुमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...

CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तराईबेडा में धुमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...
CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तराईबेडा में धुमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...

शासकीय पुर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तराईबेडा में धुमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में 78 वीं वर्षगांठ के रुप में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल आश्रित ग्राम तराईबेड़ा में धुमधाम के साथ 78 वीं वर्षगांठ पर शाला परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया सुबह से ही मौसम खुशनुमा रहा सुबह‌ प्रभात‌फेरी निकाली गई साथ में स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा मुख्य मार्ग से होकर गली मोहल्ले पाराओ से गुजरते हुए रैलियां स्कूल परिसर में रूकी जगह-जगह पर भारत माता की जय‌ माहात्मा गांधी की जय जयकार होने लगी विधार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण कविता प्रस्तुति दी गई साथ में प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी ने बताया कि पहले कभी ऐसा कार्यक्रम देखने को नहीं मिला इस वर्ष बच्चे भी बहुत हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यहां तक कि हिंदी और इंग्लिश में भी भाषण दिया गया।

यह सब शिक्षकों के प्रोत्साहन के कारण हो पाया ।और ग्राम के युवाओं ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, अघनसिंह मांडवी, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम । बलराम मरकाम , बिदेश नाग , रूपसिंह मरकाम ,बिंदूलाल कोर्राम, श्यामू शोरी रामलाल यादव, प्रेमलाल यादव । सोमाराम नेताम ,समरथ मरकाम ,विनोद नेताम।संगीता मरकाम , सोहद्रा नाग , रोशनी कोर्राम , रमशिला नेताम , शांति मरकाम एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।