CG में कहीं तेंदुए का खौफ,तो कहीं गजराज का उत्पात.....हाथियों ने अब पोड़ागाँव में फसलों को किया तबाह ...मौके पर पहुँचकर रेंजर ने किया मुआयना... पढ़िए पूरी खबर..

CG में कहीं तेंदुए का खौफ,तो कहीं गजराज का उत्पात.....हाथियों ने अब पोड़ागाँव में फसलों को किया तबाह ...मौके पर पहुँचकर रेंजर ने किया मुआयना... पढ़िए पूरी खबर..

छत्तीसगढ़ धमतरी...तेंदुआ के आतंक के बीच इलाके में हाथियों का उत्पात भी जारी है..... नगरी सिहावा इलाके में इन दिनों कहीं पर तेंदुए का खौफ तो कहीं गजराज का आतंक लगातार सामने आ रहे है... हालांकि वन विभाग की टीम अपने कार्य में लगे है और लोगों को कई तरीके से समझाइश भी दी जा रही है..... जिससे किसी प्रकार की कोई जान माल की क्षति ना हो...इसी बीच कल देर रात छिंदीटोला ,पोड़ागाँव में हाथियों की मौजूदगी देखा गया है... जो आये और फसलों को चौपट कर निकल गए... पहले मौसम की बेरुखी और फिर महेरबानी के बाद अब हाथियों के दल ने किसानों के फसलों को चौपट कर दिया है.....धान की बालियां निकल आई है और अब फसल तैयार होने को है अब ऐसे में गजराज के दल का यूं अचानक आना और फसल को रौंदते हुए निकल जाना ..... किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है...वहीँ पोड़ागांव सरपंच यतीन्द्र बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि छिंदीटोला ,पोड़ागाँव में हाथियों द्वारा खेतों में में चलने से फसल चौपट हुआ है...वहीँ सूचना मिलने पर बिड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े मौके पर पहुँचकर मुआयना भी किया ...इस मामले में एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि हाथियों के आने की जानकारी मिली है ...अब वो वापस सीतानदी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गया है...क्षतिपूर्ति के लिए प्रकरण तैयार करने के लिए कहा गया है...