सुरेन्द्र राज को नगरी तहसील प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष बनने पर जिला आदिवासी समाज ने दी शुभकामनाएं..




राजीव नगर दुगली
जिले के नगरी तहसील के पत्रकारों व्दारा संघ को ब्यवस्थित ढंग से संचालन के साथ,क्षेत्र में निस्पक्ष पत्रकारिता की उद्देश्य से तहसील नगरी,सिहावा प्रेस क्लब का गठन विगत दिनों सांकरा युको सेंटर में हुआ। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया जगत से तकरीबन 12 सालों से जुड़े,जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी के मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता,जिला वनाधिकार संघर्ष समिति के प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी,तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी की मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता,माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव को नगरी तहसील प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष जिवराखन लाल मरई,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,वरिष्ठ सलाहकार हरख मंडावी,जिला महासचिव उदय ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साक्षी,उमेशसिंह देव तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,ध्रुव गोंड़ समाज तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल नगरी,तहसील महासचिव नरेश छेदैय्या,कर्म. प्रभाग तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव,सुरेश ध्रुव,डोमार सिंह ध्रुव,प्रमोद कुंजाम, वेदप्रकाश ध्रुव,संतोष कुंजाम,तीरथ नेताम,तेजेंद्र कुंजाम,ईश्वर मंडावी,अरविन्द ध्रुव,महेन्द्र कुमार नेताम,सन्तकुमार नेताम,भावसिंह मरकाम,भैयालाल ध्रुव, रविन्द्र देव सोरी,सीताराम नेताम,वरूणदेव नेताम,शंकरलाल नेताम,रोहित दिवान,चंन्द्रभान नेताम सहित सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजनों ने ध्रुव की उज्जवल भविष्य कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।