सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध का इलाज के दौरान हुई मौत।




लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंनी रोड में अज्ञात बाइक सवार के द्वारा सड़क पार कर रहे लगभग 75 वर्ष मृतक केन्दा पिता जगमोहन कंवर निवासी नवापारा (जुड़वानी )को ठोकर मार दी जिसके सर में गंभीर चोट होने के कारण घायल कर दिया जिससे 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर दिनांक 20 दिसंबर दिन सोमवार को एडमिट किया गया था। तथा उनका उपचार चल रहा था,
लेकिन मृतक केंदा के सिर में गहरी चोट की वजह से 22 दिसंबर दिन बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस थाना में आकर सूचना दी। पुलिस दरोगा नवल किशोर दुबे एवम अन्य स्टाफ के द्वारा पीएम कराके परिजनों को सौंप दिया आगे बाइक सवार के विरुद्ध जांच की जा रही है।