गट्टासिल्ली आमानाला नदी में पुल नहीं हो रही है.. राहगीरों व ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही है..बड़ी परेशानी... पढ़िए पूरी खबर...!

गट्टासिल्ली आमानाला नदी में पुल नहीं हो रही है.. राहगीरों व ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही है..बड़ी परेशानी... पढ़िए पूरी खबर...!

छत्तीसगढ़ धमतरी..

 नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरभर्री (गट्टासिल्ली) सघन वनांचल के बीच है। यह गांव चारों ओर से नदी नालों व जंगलों से घिरा हुआ है। गांव का एक किनारा आमानाला नदी से जुड़ा हुआ है। जो इस क्षेत्र के सबसे बड़े नदी है। इस गांव के आसपास लगभग 20-25 गांव आते हैं। जो क्षेत्र के करैहा, आमदी, सांकरा, चिंवरी, लिटीपारा, अर्जुनी, आरमुडा, सारंगपुरी सहित आसपास के गांव के लोगों को धमतरी जाने के लिए शार्टकट रास्ता होने से इसी मार्ग से चलने में मजबूर हैं, कई वाहन तो नदी में फंस भी जाता है। ग्रामीण परमानन्द नेताम, भुनेश्वर मरकाम ने बताया कि यदि आमानाला नदी में पुल बनाया जाय तो अंचल वासियों को काफी सुविधा होगी। बारिश होने पर इस नाले के ऊपर से पानी का बहाव तेज रहता है, व नदी में तेज बहाव होने के कारण कई लोगों का जान भी जा चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों को राशन सम्बन्धित व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। और आवश्यक समाचार पत्र अखबार वितरण करने वाले हाॅकरों को भी बारिश में दिक्कत होती है व ग्रामीणों को भी आने जाने में भारी परेशानी होती है गांव का सम्पर्क भी टूट जाता है ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से कई बार इस नाले पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।