DHAMTARI : चिटफंड कम्पनियों के निवेशकों से प्राप्त हुए 1.31 लाख आवेदन...




धमतरी, 26 अगस्त 2021/ चिटफण्ड कम्पनियों में निवेशकों द्वारा की गई जमा राशि की वापसी के लिए जिले में कुल एक लाख 31 हजार 349 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के निवेशकों से दो अगस्त से 20 अगस्त के बीच आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए तहसील स्तर पर आवेदकों से आवेदन जमा लिए गए। इसके नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एल. गायकवाड़ ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विभिन्न चिटफंड कम्पनियों में जमाराशि की वापसी के लिए दो से 20 अगस्त के बीच तहसीलवार 1.31 लाख आवेदन प्राप्त हुए। इनमें धमतरी तहसील में 36 हजार 847, कुरूद में 26 हजार 180, भखारा में 22 हजार 105, मगरलोड में 20 हजार 471 तथा नगरी तहसील में 25 हजार 746 आवेदन शामिल हैं।