विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से की मेल मिलाप...कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने सरकार प्रतिबद्ध - डॉ लक्ष्मी ध्रुव

विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से की मेल मिलाप...कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने सरकार प्रतिबद्ध -  डॉ लक्ष्मी ध्रुव
विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से की मेल मिलाप...कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने सरकार प्रतिबद्ध - डॉ लक्ष्मी ध्रुव

नगरी सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छःग ने अपने क्षेत्र के आमजन से मिलने तथा उनके समस्याओं का निदान करने के लिए एक नई पहल करते हुए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के तर्ज पर मेल-मिलाप कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आम जनता ,सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के समस्याओं को जानने तथा समाधन करने की प्रयास किया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत में गुरुवार 01जून को अपने निवास में क्षेत्र के समस्त कर्मचारी अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संगठन वार परिचयात्मक मेल मिलाप करते हुए उनके समस्याओं से रूबरू हुए तथा उन्हें हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिलाया है । शासन स्तर के मामले होने पर मुख्यमंत्री से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने काआश्वासन दिया है । विधायक निवास पर आयोजित मेल मिलाप कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियो के दो दर्जन से अधिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर बारी बारी से अपनी समस्याओं तथा मांग को विधायक जी को अवगत कराया गया तथा मांग पत्र दिया गया ।कर्मचारी संगठन के अध्यक्षो ने विधायक जी के इस पहल को संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने के साथ अभिनव तथा अनुकरणीय पहल बताया गया है ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक मुकेश पांडेय,ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की ओर से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 9%लंबित महगांईभत्ता, 7वे वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता पुनरीक्षितकरने तथा विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने सहित फेडरेशन का मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन विधायक ध्रुव को सौपा गया...

इस दौरान विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारी शासन के महत्त्वपूर्ण अंग होते है,उनके द्वारा ही शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है।शासन कर्मचारियों के मामले में गम्भीर है, उनकेे समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कर रही है ।किसानों के साथ ही कर्मचारी वर्ग के मांगों को पूरी करने सरकार प्रतिबद्ध है।इस मौके पर लखन लाल ध्रुव पीसीसी सदस्य ,भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग ,अख्तर खान ,मुकेश पांडेय जिला संयोजक , डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक् संयोजक,दिनेश साहू जिला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, महेंद्र बोर्झाअध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस, रामकृष्ण ठाकुर अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ,पदुम लाल साहू अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, तरुण साहू अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजककर्मचारी संघ ,सुरेश ध्रुव अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ,रवि शंकर चेलक अध्यक्ष स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ,रामप्यारी यादव अध्यक्ष मध्यान भोजन रसोईया संघ,माहेश्वरी साहू अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ,पर्यवेक्षक संघ लता केशरी ,अनिता साहू,अनित ध्रुव अध्यक्ष सचिव संघ, सुरेंद्र ध्रुव राजस्व पटवारी संघ ,महासचिव किशोर कश्यप,प्रवक्ता के पी साहू,संजय रेड्डी,यशवंतसाहू,विजय कुमार गेंडरे,श्रवण साहू, कृपाराम मरकाम,द्वारिका नेताम,चन्द्रहास शांडिल्य,मोहन कु्र्रू,नीरज सोन,प्रकाश साहू,राजेश ध्रुव,कोमलु नेताम,लच्छन महिलांगे,लोमश साहू,नन्दलाल कश्यप,लोचन साहू,गजानंद सोन,ओंकार सिन्हा, शेष सोम,नरेंद्र नेताम,महेश्वर जयसिन्धु,लीलाराम नागेश,सियाराम कुर्रे,मुकेशकुमार साहू,ओमप्रकाश साहू, जवाहर साहू,रोहित सिन्हा ,खिंजन साहू,जोहन नेताम कर्मचारी नेता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।