मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान श्री लखन लाल साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढी व्यंजन भोजन का चखा स्वाद...साहू परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर सीएम का किया स्वागत....

The Chief Minister tasted delicious Chhattisgarhi cuisine food at the house of Mr. Lakhan Lal Sahu, a resident of Bhatgaon village.

मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान श्री लखन लाल साहू  के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढी व्यंजन भोजन का चखा स्वाद...साहू परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर सीएम का किया स्वागत....
मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान श्री लखन लाल साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढी व्यंजन भोजन का चखा स्वाद...साहू परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-गुच्छ और श्रीफल भेंट कर सीएम का किया स्वागत....

छत्तीसगढ़ धमतरी.... मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटगांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ग्राम भटगांव में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद किसान के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे....

मुख्यमंत्री का श्री लखन लाल साहू के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा शाल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल,दाल, रोटी के साथ कोचई, मखना, आलू, मुनगा, और लाल भाजी, मुनगा, परवल, लाल भाजी, खीर , दाल की सब्जी, पापड़, सलाद और आम अचार भी परोसा....

    गृह स्वामी लखन लाल साहू और उनके बेटे एवं बहु मुख्यमंत्री जी के उनके घर आकर भोजन करने पर गदगद हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री साहू एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया ....

    मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्री साहू ने बताया कि वे खेती किसानी का कार्य करते है। परिवार को शासन की विभिन्न योजना जैसे राशन वितरण,बिजली बिल हाफ योजना आदि का लाभ मिल रहा है...भोजन उपरांत मुख्य्मंत्री ने उनके परिवारजनों को उपहार प्रदान किए।