नगरी ब्लॉक के अमाली में 27 से क्रिकेट प्रतियोगिता....




नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमाली में युवा शक्ति क्रिकेट क्लब अमाली एवं ग्राम पंचायत के नेतृत्व में 27 दिसंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता में बालक वर्ग की प्रथम विजेता को नगद राशि 15551 रूपये एवं व्दितीय को 8551 साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम विजेता को 4051 एवं व्दितीय को 2051 नगद राशि से आयोजक परिवार व्दारा सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक वर्ग के लिए 551 एवं बालिका वर्ग के लिए 100 रूपये की प्रवेश शुल्क अदा कर जिले एवं अन्य जिसे कोई भी टीम प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क सुत्र मोबाइल नंबर 9575897015 से संपर्क कर सकते हैं उक्त जानकारी आयोजक परिवार के पदाधिकारी राजेश साहू,नागेन्द्र ध्रुव एवं आशीष नाग ने जानकारी दी।