छूटे हुए हितग्राही अब 30 सितम्बर तक करा सकेंगे... आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीयन...




धमतरी 07 अगस्त 2021/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में भी आयुष्मान अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की अवधि बढ़ाकर अब 30 सितम्बर तक कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि पूर्व की भांति ‘आयुष्मान आपके द्वार‘ अभियान के तहत इस बार भी जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर/चॉइस सेंटरों के माध्यम से जिले के छूटे शेष हितग्राहियों को निःशुल्क प्लास्टिक कार्ड प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि इस दौरान केन्द्र व राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र लेकर जाना होगा।