जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और बेजा-कब्जा को हटाने की कार्यवाही




*सुकमा 28 जुलाई 2021/* जिले में शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और बेजा-कब्जा हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर की जा रही है। राजस्व अमले द्वारा जिले में अतिक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी है। इसके साथ ही शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन अवैध मकानों को बुल्डोजर की सहायता से जमींदोज किया जा रहा है। वहीं मौके पर निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाले सामानों को जब्त किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज कुम्हाररास में शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज किया गया। तहसीलदार सुकमा श्री प्यारेलाल नाग की संयुक्त टीम के द्वारा 2 मकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। शासकीय जमीन पर निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। वहीं अतिक्रमण स्थल से प्राप्त सामानों को चेतावनी देकर कब्जाधारियों को लौटाया गया।