बड़ी घटना टली : नक्सलियों के लगाये आईईडी बम को जवानों ने किया निष्क्रिय, बम ब्लास्ट की बड़ी घटना टली..देखे विडियो.....
Naxalites planted IED bomb, jawans defused, major incident of bomb blast averted




Naxalites planted IED bomb, jawans defused, major incident of bomb blast averted
कांकेर। नारायणपुर मार्ग रावघाट मंदिर व भरण्डा के मध्य नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने आईईडी लगाया गया था। जिसकी सूचना पर बीएसएफ डीईएफ की संयुक्त टीम द्वारा बीडीएस टीम सूचना स्थल का सर्च करने पर रावघाट मंदिर एवं भरण्डा के मध्य मार्ग से लगभग 15-20 मीटर दूरी में नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये 1 नग टिफिन आईईडी लगभग 3 किग्रा को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया व बीएसएफ की बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही आईडी बम को विस्फोट कर नष्ट किया गया । घटनास्थल से विस्फोट शुदा आईईडी के अवशेष एवं बिजली वायर बरामद किया गया है। थाना रावघाट में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।