CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव,BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, इनपर जताया भरोसा,जानिए किन्हें दिया टिकट,देखें आदेश...
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चूका है। इस बिच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया है। अगर आखरी वक्त में यदि कोई फेरबदल न हुआ तो पूर्व सांसद सुनील सोनी ही यहां से अधिकृत प्रत्याशी होंगे।




रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चूका है। इस बिच बीजेपी ने रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को बीजेपी ने रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया है।
कहा जा सकता है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है। बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।