140 साल पुराने ऐतिहासिक क्लब की भूमि पर नगरपालिका कर रही हैं अवैध कब्जा .........नगरीय निकाय मंत्री को भ्रमित कर जमीन पर 15 लाख रुपये के निर्माण कार्य की ली गई है स्वीकृति




Municipalities are illegally occupying the land of 140 years old historical club........the approval of construction work of Rs.
फोटो 1. क्लब निर्माण के लिए भूमि पूजन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष
फोटो 2. सन 1973 में आदर्श स्कूल संचालित होती थी क्लब में
फोटो 3. क्लब को तोड़ने से पहले इस तरह से जर्जर हो चुका था
फोटो 4. वर्तमान समय में क्लब के जमीन की स्थिति
बलौदाबाजार(देवेश साहू) :- जिला मुख्यालय स्थित 140 साल पुराने बलौदाबाजार क्लब की भूमि पर भवन निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने गत दिनों भूमि पूजन का कार्य किया हैं, लगभग 15 लाख रुपये की लागत से क्लब की भूमि पर बॉउंड्री वाल एवं दो कमरें, शौचालय के साथ बनना तय हुआ हैं जिसके निर्माण में कई लोगो ने आपत्ति दर्ज करायी है आचार्य ऋषि शुक्ला व अधिवक्ता महान मिश्रा ने नगर पालिका में आवेदन भी किया है।
विदित हो कि ब्रिटिश कालीन यह क्लब लगभग 140 वर्ष पुराना ऐतिहासिक क्लब हैं जिसका पूर्व मे बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा हैं, इस क्लब के पदेन अध्यक्ष बलौदाबाजार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होते हैं। गत कुछ दशकों से क्लब समिति उदासीन हो गयी हैं, समिति के सदस्यों मे से कुछ की मृत्यु हो गयी हैं तो वही कुछ लोग नगर छोड़कर जा चुके हैं जिसकी वजह से क्लब प्रबंधन समिति की कई सालों से बैठक भी आयोजित नहीं हुई, क्लब भवन उचित रखरखाव के अभाव मे समय के साथ खंडहर हो गया था जिसे कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की एक सभा नगर के दशहरा मैदान मे आयोजित की गई थी जिसकी वजह से मैदान के विस्तारीकरण के लिये ये इस खंडहर नुमा भवन को तोड़ कर भूमि को समतल कर मैदान का हिस्सा बना दिया गया था। क्लब की भूमि पर आज भी क्लब का मालिकाना हक हैं, ये भूमि नगर पालिका परिषद को हस्तांतरित नहीं कि गयी हैं।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार क्लब समिति द्वारा इस भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण का आग्रह किसी से नहीं किया गया हैं। नगर पालिका को इस भूमि पर कोई भी निर्माण करने का विधिक अधिकार नहीं हैं, अगर नगर पालिका कोई भी निर्माण करती हैं तो वो विधि विरुद्ध गैरकानूनी एवं अवैध निर्माण होगा। पालिका द्वारा करदाताओं के कर का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा हैं जिस नगर पालिका परिषद को नागरीय प्रशासन के सुचारु प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया हैं वो स्वयं अवैध कब्जा करें ये नैतिक मूल्यों के विरुद्ध हैं।
क्लब के खंडहर भवन को तोड़ने का उद्देश्य केवल दशहरा मैदान का विस्तारीकरण करना था, इस भूमि पर बगैर किसी योजना के बॉउंड्रीवाल निर्माण से दशहरा मैदान पुनः छोटा हो जायेगा यह क्लब नगरवाशियों की भावनाओ से जुड़ा हुआ हैं, इस भूमि पर योजनाबद्ध तरीके से पुनः क्लब भवन निर्माण की आवश्यकता हैं, जहाँ पर समस्त नागरिक स्वास्थ फिटनेस एवं मनोरंजन के लिए नियमित जा सकें।
नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे इस निर्माण के पीछे का उद्देश्य हैं ? किसके आवेदन पर ये निर्माण किया जा रहा हैं ? निर्माण के पश्चात ये निर्माण किसको हस्तांतरित किया जायेगा ? इसका प्रबंधन कौन करेगा ? किस अधिकार से ये निर्माण किया जा रहा हैं ? सवाल पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल एवं इंजीनियर मुगल किशोर साहू संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए