अच्छी खबर: CG यात्रीगण ध्यान दें..... इन ट्रेनों को दिया गया एक्सटेंशन.... 14 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि.... 5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा.... देखें पूरी लिस्ट.....

अच्छी खबर: CG यात्रीगण ध्यान दें..... इन ट्रेनों को दिया गया एक्सटेंशन.... 14 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि.... 5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा.... देखें पूरी लिस्ट.....


 रायपुर 23 जून 2021। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि करते हुए 1 जुलाई 2021 से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों को जून माह के अंत तक एवं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक चलाने का निर्णय पूर्व में जारी किया गया था जिसमें संशोधन करते हुए इन्हें आगामी आदेश तक चलाया जाने का निर्णय हुआ है,

 

जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है

 

(1) गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी। 


(2) 02888  निजामुद्दीन विशाखापट्टनम  स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी। 


(3)02857 विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


 (4) 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(5) 02866 पुरी- एलटीटी- स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(6) 02865  एलटीटी- पुरी- स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(7) 02880 भुवनेश्वर -एलटीटी-  स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(8) 02879  एलटीटी- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(9) 02827 पुरी-सूरत स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(10) 02828 सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


(11) 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।


(12) 02906 हावड़ा ओखा- स्पेशल ट्रेन 29 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।


(13) 09205 पोरबंदर-हावडा- स्पेशल ट्रेन 30 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।


(14) 09206 हावडा पोरबंदर- स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली स्पेशल गाड़ियों  में अतिरिक्त कोच की सुविधा। रायपुर रेल मंडल की गाड़ियों दुर्ग कानपुर एवं दुर्ग उधमपुर स्पेशल ट्रेनों  सहित अन्य गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा 

 

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर चलने वाली 05 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | दुर्ग- कानपुर एवं दुर्ग -उधमपुर स्पेशल ट्रेनों सहित अन्य गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है ।

 

विवरण इस प्रकार है -

 

 (1) गाड़ी संख्या 08203/ 08204 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल में दिनांक 27 जून 2021 को 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा एवं 


(2) गाड़ी संख्या 08215 / 08216 दुर्ग- उधमपुर- दुर्ग स्पेशल में दुर्ग से दिनांक 30 जून 2021 को 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है।

 

  (3)   गाड़ी संख्या 09209/09210 वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वलसाड से 24 जून 2021 को तथा पुरी से 27 जून 2021 को दी जा रही है ।


  
  (4)  गाड़ी संख्या 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ओखा से 27 जून 2021 को तथा हावड़ा  से 29 जून 2021 को दी जा रही है |

 

 (5)  गाड़ी संख्या 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा पोरबंदर से 30 जून 2021 को तथा हावड़ा से 02 जुलाई 2021 को दी जा रही है |

 

 

राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर  स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

 

 

      

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर के मध्य 02 जुलाई, 2021 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 02 सितम्बर , 2021 तक विस्तार किया जा रहा है । अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग  स्पेशल ट्रेन को दिनांक 31 अगस्त,  2021 तक  तथा गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02 सितम्बर,  2021 तक चलेगी ।