CG- किडनैपिंग की झूठी कहानी: बिगड़े नवाब का अजीबोगरीब कारनामा.... बिना कपड़ों के हाथ-पैर बंधी अपनी तस्वीर भेज कर घर वालों से कहा, तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में.... PUB-G गेम के लिए रची किडनैपिंग की झूठी कहानी.... फिर जो हुआ.... पुलिस भी हैरान.....

CG- किडनैपिंग की झूठी कहानी: बिगड़े नवाब का अजीबोगरीब कारनामा.... बिना कपड़ों के हाथ-पैर बंधी अपनी तस्वीर भेज कर घर वालों से कहा, तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में.... PUB-G गेम के लिए रची किडनैपिंग की झूठी कहानी.... फिर जो हुआ.... पुलिस भी हैरान.....

....

अंबिकापुर/ बिलासपुर 15 दिसम्बर 2021। युवक ने हाथ-पैर बंधे फोटो भेजकर अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। युवक ने अपने कपड़े उतारे, हाथ पैर रस्सी से बांधकर तस्वीर ली और खुद अपने ही घरवालों को भेज कर कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है। उसे जिंदा देखना है तो 4 लाख रुपए मेरे हवाले कर दो। युवक के परिजनों को ये फोन कॉल आया तो सब हड़बड़ा गए। पुलिस से मदद मांगी, और अब इस पूरे कांड में जो खुलासा हुआ वो और भी हैरान करने वाला है। बिगड़े नवाब ने अपने ही किडनैपिंग की झूठी कहानी रच डाली। शंकरघाट सोनपुर कला का नवयुवक वंश उर्फ वासु विश्वकर्मा पिता सुनिल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा का घर से बिना बताये लापता होने की रिपोर्ट पर थाना अंबिकापुर में जांच पतासाजी में लिया गया।

गुम ईसान की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि गुमसुदा पब्जी गेम मोबाईल में खेलने का आदि था। उसे मोबाईल में पब्जी गेम खेलने का जुनून था। जिसके लिए वह अपनी तथा परिवार की कमाई बरबाद कर रहा था। युवक वंश विश्वकर्मा अपनी पलसर 220 बजाज मोटर सायकल भी पब्जी की लत व दांव में पैसे लगाने के लिए हाल ही में 30000/-रु. में बेच दिया था तथा शहर के अनामिका मोबाईल सेंटर से पब्जी खेलने के लिए नया सिम खेल में कोई ब्यवधान उत्पन्न न हो इस आशय से खरीदा था तथा लाखो का दांव लगाकर करीबन 1 करोड़ का गेम जीतने के फिराक में था इसी कड़ी में घर से 15000/- रू. लेकर भाग गया था। 

गुमसुदा की पतासाजी रिस्तेदारी आसपास दोस्तों व अन्य सूत्रों से भी पतासाजी पर कोई पता नहीं चल सका। गुमसुदा की पतासाजी के क्रम में गुमसुदा के पास रखे मोबाईल के आधार पर सायबर सेल से लोकेशन प्राप्त किया गया इसी बीच गुमसुदा स्वयं के अपहरण का स्वांग रचकर पैर मे रस्सी बांधकर तथा दोनों हाथ पीछे बंधा हुआ तथा गुह में सेलो टेप चिपका नग्न हालत में प्रताणित किये जाने संबंधी विडियो परिजनों के पास भेजा तथा मोबाईल में वाईस काल कर आवाज बदलकर 4 लाख रू. फिरौती की मांग किया तब पुलिस गुम इंसान की जांच को अपहरण के एंगल से तथा फिरौती की बात को गंभीरता से लेते हुए एसपी अम्बिकापुर अमित काम्बले के मार्गदर्शन तथा एएसपी विवेक शुक्ल, सीएसपी पुष्कर शर्मा तथा एसडीओपी कौशिक के दिशा निर्देश में सायबर सेल से उप निरीक्षक ओ.पी.. यादव तथा प्र.आर. सुधीर सिंह तथा कोतवाली से उनि अशोक मिश्र तथा आर. धनेश्वर पैकरा के साथ संयुक्त टीम गठित कर नगर निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा गुमसुदा की पतासाजी हेतु सायबर की टीम से सतत सहयोग प्राप्त करते हुए विशेष टीम बिलासपुर के लिए दिनांक 11/12/2021 को रवाना किया गया था। 

गुमशुदा के टावर लोकेशन तथा पिछले 1 वर्ष का रिकार्ड: खंगालने पर तथा थाना सिविल लाईन बिलासपुर के नगर निरी0 से पर्याप्त बल प्राप्त कर शहर के होटल लाज धर्मशाला की जांच किये जाने व करीबन 100-150 संभावित ठिकानों पर दबिस दिये जाने के पश्चात गुमशुदा को होटल से बरामद कर दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया गया। गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्दनामा पर दिया जाकर बाद पब्जी खेल के लत तथा उसके जुनून से गुमशुदा द्वारा उठाये गए अपराधिक कदम की जांच की जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

ताकि गुमशुदा को उसके द्वारा उठाये गए कदम की नसीहत मिल सके तथा युवा वर्ग पब्जी जैसे खेल में एक जुनून की तरह खेलते हुए धन का अपव्यय स्वयं की जान जोखिम में डालने से बच सके इसी कड़ी में गुमशुदा वंश विश्वकर्मा को वरिष्ट अधिकारियों द्वारा उसके माता पिता के उपस्थिति में समझाईस दी गई तथा परिजनों को भी युवा बच्चो की गतिविधियों पर नजर रखने तथा सतर्क रहने की समझाईस दी गई।