मुंबई लाइव: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आमने-सामने और शिवसैनिक, हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हंगामा।
Mumbai LIVE: Independent MP Navneet Rana face to face and Shiv Sainik,




NBL, 23/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Mumbai LIVE: Independent MP Navneet Rana face to face and Shiv Sainik, uproar over Hanuman Chalisa recitation.
Mumbai LIVE: मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) अपने पति रवि राणा के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़ी हैं, पढ़े विस्तार से..
तय कार्यक्रम के अनुसार, नवनीत राणा और उनके पति को अपने समर्थकों के साथ शनिवार सुबह मातोश्री पहुंचना था और हनुमान चालीसा का पाठ करना था। वहीं इन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर जमा हो गए हैं। शिवसैनिकों का कहना है कि वे नवनीत राणा को हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति नहीं करने देंगे। टकराव के हालात बने हुए हैं और पुलिस को हालात काबू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट।
Mumbai LIVE: Hanuman Chalisa Controversy Latest Updates
2.19 PM: नवनीत राण के मुंबई स्थित निवास और उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर स्थिति जस की तस है। नवनीत राणा अब तक अपने घर से नहीं निकल सकी हैं। हालांकि वे बार-बार दावा कर रही हैं कि वे मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगी।
1.30 PM: महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, अमरावती की सांसद नवनीत राणा का यह दावा झूठ है कि अमरावती में उनके आवास पर हमला किया गया था। मैंने खुद वहां पुलिस से बात की है, स्थिति नियंत्रण में है और उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
12.09 PM: नवनीत राणा का आरोप, उद्धव ठाकरे के इशारे पर हम पर हमला करना चाहते हैं शिवसैनिक। जल्द ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री मीडिया को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि उन्होंने भी नवनीत राणा और उनके पति से बात की है।
11.20 AM: शिवसैनिकों का हंगामा जारी है। नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे और मातोश्री के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जमा हैं। शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी भी मातोश्री के बाहर बैठी हैं। उनका कहना है कि वे राणा दम्पत्ति का इंतजार कर रहे हैं। शिवसैनिक धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि हनुमान चालीसा के बाद राणा दम्पत्ति को महाप्रसाद दिया जाएगा।
10.17 AM: सांसद नवनीत राणा ने एक और वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस उद्धव ठाकरे के इशारे पर चल रही है। उन्हें और उनके उनके विधायक पति रवि राणा को घर में कैद कर कर दिया गया है जबकि बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जमा हैं और हंगामा कर रहे हैं। नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री से भी अपील की है।
10.00 AM: शिवसैनिकों की मांग है कि जब तक रवि राणा और नवनीत राणा अमरावती नहीं चले जाते, उनका हंगामा जारी रहेगा। शिवसैनिक राणा दम्पत्ति वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं। पूरे घटनाक्रम में मुंबई पुलिस लाचार नजर आ रही है।
9.19 AM: नवनीत राणा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि वे अपनी बिल्डिंग के नीचे जाएंगी और मातोश्री जाकर पाठन भी करेंगी।
9.16 AM: शिवसैनिक नवनीत राणा के खार स्थित फ्लैट की बिल्डिंग के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। यहां भारी संख्या में महिला शिवसैनिक भी मौजूद हैं। यहां से मातोश्री का फासला पांच किमी दूर है।नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामे का वीडियो
9.06 AM: शिवसैनिकों का कहना है कि नवनीत राणा ने 9 बजे का समय दिया था। अब हिम्मत है तो अपने घर से बाहर निकलकर दिखाए। शिवसैनिकों का कहना है कि उनको कोई चैलेंज नहीं कर सकता है।
9.00 AM: मुंबई पुलिस के आला अधिकारी नवनीत राणा के घर के बाहर मौजूद थे, लेकिन सुरक्षा में भारी चूक हुई। भारी संख्या में शिवसैनिक बैरिकेट्स तोड़ते हुए अंदर घुस गए।
8.50 AM: शिवसैनिक ने हंगामा शुरू कर दिया है। भारी संख्या में शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के घर में घुसने की कोशिश की। नवनीत राणा को वाय श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध है।
8.15 AM: नवनीत राणा और उनके पति शुक्रवार को मुंबई पहुंच गए थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें हनुमान चालीसा पाठ के लिए मुंबई स्थित अपने घर से निकल जाना था, लेकिन दोनों अब तक नहीं निकले हैं। दोनों के घर के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है। यहां कुछ शिवसेना समर्थक महिलाएं भी पहुंच गई हैं। इन महिलाओं का कहना है कि वे नवनीत राणा को घर से बाहर नहीं निकलने देंगी।
8.00 AM: सांसद नवनीत राणा का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे से भटक गई हैं। यही कारण है कि उन्होंने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया है। पिछले दिनों यह ऐलान करने के बाद से नवनीत राणा चर्चा में हैं और उनको मुंबई पुलिस ने एक नोटिस भी भेजा। इस नोटिस में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ से मनाही की गई है।नवनीत राणा और उनके पति