Big News : ऑपरेशन’ में माहिर छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS रवि सिन्हा को मोदी सरकार ने सौंपी खुफिया एजेंसी रॉ की कमान! जानिए कब से संभालेंगे कार्यभार
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार (19 जून) को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।




CG News : छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी RAW का नया चीफ नियुक्त किया गया है। मौजूदा रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद रवि कार्यभार संभालेंगे। वह दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे।
1988 बैच के IPS अधिकारी रवि सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में दो साल के लिए सिन्हा के कार्यकाल को मंजूरी दी है।