CG - भाभी की हत्या: सगे देवर एवं सास ने मिलकर बेरहमी से मार डाला, मां-बेटे गिरफ्तार....

Murder of a woman, Brother-in-law and mother-in-law brutally killed her, mother and son arrested

CG - भाभी की हत्या: सगे देवर एवं सास ने मिलकर बेरहमी से मार डाला, मां-बेटे गिरफ्तार....
CG - भाभी की हत्या: सगे देवर एवं सास ने मिलकर बेरहमी से मार डाला, मां-बेटे गिरफ्तार....

Mother and son arrested

Kondagaon: परिवार के लोगों के द्वारा ही महिला की हत्या कर दी गई। हत्या में सगे देवर एवं सास की भूमिका रही। हत्या का कारण पुरानी घरेलु रंजीश बना। मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का मामला है। 

रात्रि करीबन 09.00 बजे मृतिका सावित्री यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगापारा सलना जो अपने घर में अकेली थी, उसी समय अलग घर में रहने वाली मृतिका के देवर बलराम यादव एवं उसकी सास रूखमणी यादव आये और पुरानी बात जिसमें सावित्री के द्वारा आये दिन शराब पीकर घर के चावल को बेच कर शराब पीना किसी का सामान उठा कर ले जाना चोरी करना जैसे कई शिकायत गांव में थी, उक्त संबंध में ग्राम स्तर पर बैठक हुआ था, जिसमें गांव वालों को मुआवजा राशि को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ही भरपाई किया जाता था, पीछले रक्षाबंधन की बात है, मृतिका सावित्री के द्वारा अपनी सास रूखमणी यादव को शराब के नशे में सिर में मारी थी, सिर में गहरा चोट लगा था, हमेशा शराब पीकर ससुराल पक्ष के लोगों को वाद विवाद भी करती थी, इसी रंजीश की बात को लेकर आरोपीगण बलराम यादव ने अपनी माँ रूखमणी यादव के साथ मिलकर पहले हाथ से गला घोट कर मारने का प्रसास किया गया.

मृतिका के मृत्यु नहीं होने की सम्भावना पर पुनः आरोपी बलराम के द्वारा बैल बांधने की रस्सी गेरवां से गला को घोट कर अपनी माँ के साथ मृत्यु करने के पश्चात घर अंदर से शव को उठा कर बाड़ी में करंजी झाड़ के पास ले जाकर फांसी का स्वरूप देने का प्रयास किये, परंतु आरोपीगणों के द्वारा पेड़ काफी बड़ा होने एवं मृत शरीर का वजन अधिक होने से डर के अभाव में पुनः वापस घर अंदर परछी में लाकर चीत हालत में सुला दिये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये रस्सी को छिपाने के उद्देश्य से घर के ऊपर छानी में फेकना बलराम के द्वारा बताया गया। दोनों आरोपियों को थाना विश्रामपुरी पुलिय के द्वारा 24 घण्टे अंदर ही हिरासत में लेकर गहन पुछताछ की गई जिसमें हत्या का जुर्म करना आरोपियो के द्वारा स्वीकार किया गया।