CG आम आदमी पार्टी ने जैजैपुर विधानसभा के ग्राम बांसुला , लालमाटी , बरेकेल में मोहल्ला गारंटी सभा का आयोजन किया , आम जनों का मिला भरपूर समर्थन...




आम आदमी पार्टी ने जैजैपुर विधानसभा के ग्राम बांसुला , लालमाटी , बरेकेल में मोहल्ला गारंटी सभा का आयोजन किया , आम जनों का मिला भरपूर समर्थन
हसौद : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी घोषित होने के बाद आप के कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली हैं आज जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों बंसुला , लालमटी , बरेकेल कला में प्रदेश सह प्रभारी पंजाब विधायक हरदीप मुंडिया जी के मुख्य अतिथि में मोहल्ला गारंटी सभा हुआ।
प्रदेश सह प्रभारी जी ने सभा में संबोधित करते हुए कहा पंजाब के लोग आज बहुत खुश हैं उन्होंने ईमानदार सरकार को चुना है वहा की जनता को फ्री बिजली , फ्री शिक्षा , मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा मिल रही हैं उसी प्रकार ही जैजैपुर विधानसभा में बदलाव करना हैं ईमानदार पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा लाल केवट जी को वोट करना हैं।
सभा को विधायक प्रत्याशी दुर्गा लाल केवट जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए प्रत्याशी बनाया हैं उसके के लिए केंद्रीय नेतृत्व एवम प्रदेश नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद , मैं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी को विश्वाश दिलाना चाह रहा हूं मैं हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा।
आज सभा में प्रदेश सह प्रभारी पंजाब विधायक हरदीप मुंडिया , लोकसभा अध्यक्ष दादूराम मनहर जी, विधायक प्रत्याशी दुर्गा लाल केवट , प्रदेश संयुक्त सचिव यूथ लोकेश भारद्वाज , जिला उपाध्यक्ष भरत लाल साहू , जिला कार्यकर्म प्रभारी विनोद कुमार चौहान, जिला सयुंक्त सचिव लतेल प्रसाद,जिला सचिव ईश्वर साहू, जिला संयुक्त सचिव प्रकाश कमल , सेक्टर अध्यक्ष केशव खूंटे, जिला सह सचिव रूपेंद्र बघेल , जिला अध्यक्ष यूथ अजय मनहर , जिला उपाध्यक्ष मन्नू महंत, सयुंक्त सचिव सत्यनारायण आदित्य, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन साहू, ब्लॉक प्रभारी घासिया राम कुर्रे ,ब्लॉक अध्यक्ष आजाद सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रा,सेक्टर अध्यक्ष द्वरिका चंद्रा, सेक्टर अध्यक्ष रामकिशन आदित्य , नरहरी बघेल, लविश धिरहे,अलीत भारद्वाज,सालु केवट,मनोज बंजारे , मनोज भारद्वाज, एवम सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवम आम जन सामिल हुए।