विधायक जैन ने डीएसपी में चयनित आकाश चौधरी की पीठ थपथपाकर दी बधाई...

विधायक जैन ने डीएसपी में चयनित आकाश चौधरी की पीठ थपथपाकर दी बधाई...
विधायक जैन ने डीएसपी में चयनित आकाश चौधरी की पीठ थपथपाकर दी बधाई...

विधायक जैन ने डीएसपी में चयनित आकाश चौधरी की पीठ थपथपाकर दी बधाई

मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की

सहयोगियों संग परिजनों को सफलता पर दी बधाई

जगदलपुर : रविवार दोपहर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन अपने सहयोगियों के संग शांतिनगर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चौधरी के निवास पहुंचे और उनके सुपुत्र आकाश चौधरी को डीएसपी में चयनित होने पर बधाई दी। छत्तीसगढ़ पीएससी में उन्हें मिली सफलता के लिए पीठ थपथपाकर बधाई दी।

विधायक जैन ने बुके भेंटकर व मिष्ठान्न से आकाश का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका चयन छत्तीसगढ़ पीएससी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है। श्री जैन ने आकाश से उनकी तैयारी एवं प्रयास की जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान जैन के साथ पंचराज सिंह, राजेश राय, कमलेश पाठक, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, गौरव तिवारी व अन्य मौजूद थे।

इस दौरान आकाश के माता- पिता, भाई के साथ उनके पारिवारिक मित्र व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश दास, रिश्तेदार, परिचित, पड़ोसी आदि मौजूद थे।