CG CRIME NEWS : एक बार फिर पकड़ाया मोटरसाइकिल चोर, आरोपी गिरफ्तार चोरी किये हुए 10 मोटरसाइकिल भी जप्त....

आरोपी गिरफ्तार चोरी किये हुए 10 मोटरसाइकिल भी जप्त....

CG CRIME NEWS : एक बार फिर पकड़ाया मोटरसाइकिल चोर, आरोपी गिरफ्तार चोरी किये हुए 10  मोटरसाइकिल भी जप्त....
CG CRIME NEWS : एक बार फिर पकड़ाया मोटरसाइकिल चोर, आरोपी गिरफ्तार चोरी किये हुए 10 मोटरसाइकिल भी जप्त....

बिलासपुर : विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग व जांच पड़ताल की जा रही है  साथ ही  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

 जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर पतासाजी किया जा रहा था।

कि मुखबीर से सूचना मिलने पर  चिंगराजपारा क्षेत्र में रहने वाला राहुल देवदास नामक व्यक्ति बलौदाबाजार भाठापारा रेल्वे स्टेशन के पास मो.सा. क्र. CG 10 P 0712 में घूम रहा है, और मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है जो चोरी का मोटर सायकल होना प्रतीत होता है। 

उक्त सूचना के आधार पर मोटर सायकल के संबंध में थाना सरकण्डा के रिकार्ड देखने के बाद  जगमोहन यादव पिता स्व. मदनलाल उम्र 38 वर्ष साकिन गणेश चौक चिंगराजपारा सरकण्डा का चोरी का मोटर सायकल होना एवं उक्त मोटर सायकल चोरी के संबंध में रिपोर्ट  दर्ज कराना पाया गया  मुखबीर सूचना  पर तत्काल टीम भाठापारा रवाना किया गया

 जहां पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास घेराबंदी कर राहुल देवदास को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करते हुये बिलासपुर शहर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों से अन्य मोटर सायकल चोरी करना एवं चिंगराजपारा के अलग-अलग जगहों में झाड़ी-झुरमुट में मोटर सायकल को छिपाकर रखना बताया।

 आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल क्रमांक CG 10 P 0712 को बरामद कर भाठापारा से बिलासपुर लाया गया एवं आरोपी के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर सरकण्डा क्षेत्र के अलग-अलग झाड़ियों से 02 स्कूटी, 08 मोटर सायकल सहित कुल 10 नग वाहन जिनकी कुल कीमत करीब 5,00,000 रू. को बरामद किया गया एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, सउनि रमेश ध्रुव, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मनोज बघेल, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, विवेक राय, राकेश यादव, रवि यादव, रितेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।