Salary Hike : कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा उच्च वेतनमान का लाभ, 6500 तक बढ़ेगी सैलरी,आदेश हुआ जारी…
नए वेतनमान से प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी को प्रतिमाह 6500 रुपये तक का फायदा होगा। big gift to employees officers will get benefit of higher pay scale from november salary will hike up to 6500 in account order issued




big gift to employees officers will get benefit of higher pay scale from november salary will hike up to 6500 in account order issued
रायपुर 27 अक्टूबर 2022। राज्योत्सव के पूर्व राज्य सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के RHEO का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब RAEO और RHEO का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया।
इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रूपये का बढ़ गया। इसके बाद से ही RHEO की तरफ से लगातार मांगें सरकार के सामने बुलंद की जा रही थी। अलग-अलग चरण के आंदोलन के बाद अब राज्य सरकार ने RAEO की तर्ज पर RHEO यानि उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का भी ग्रेड पे 2800 कर दिया है।(big gift to employees officers will get benefit of higher pay scale from november salary will hike)
करीब 6500 रूपये बढ़ जायेगा वेतन
पहले ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का वेतन 5200-20200 ग्रेड पे 2400 था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 5200-20200 ग्रेड पे 2800 कर दिया गया है। ये सातवें वेतनमान के वेतन मैट्रिक्स का लेवल-7 है। राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर को इसकी सहमति दी थी, जिसके बाद अवर सचिव ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों को 35000 रुपये वेतन मिलता है, जो अब बढ़कर 40,000 रूपये हो जायेगा।(big gift to employees officers will get benefit of higher pay scale from november salary will hike)
तीन चरणों का किया था आंदोलन
2016 से ही ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी लगातार ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। तीन चरणों का आंदोलन भी उन्होंने किया था। इधर आज राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद संगठन की तरफ से खुशी जतायी गयी है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश सचिव शिशिर सिंह, संरक्षक रविंद्र कुमार मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार समरथ, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा, कोषाध्यक्ष दीपक लाल, अमन कुमार, मीडिया प्रभारी अनिल मेश्राम, सलाहकार कृष्ण कुमार डहरिया, कार्यकारी सदस्य गुलशन साहू, उपेंद्र नाग, अरविंद कुमार कुर्रे, आयुष मिश्रा और बालकृष्ण राठौर ने खुशी जतायी है।(big gift to employees officers will get benefit of higher pay scale from november salary will hike)