Chhattisgarh Elephant Rescue : कुएं में गिरे तीन हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन, वन विभाग की टीम ने JCB की मदद से किया रेस्क्यू ,देखे विडियो….
Chhattisgarh Elephant Rescue: Rescue operation of three elephants that fell in the well, forest department team did the rescue with the help of JCB, watch video….




Chhattisgarh Elephant Rescue: Rescue operation of three elephants that fell in the well, forest department team did the rescue with the help of JCB, watch video….
छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले के दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत चारगांव के किसान रमेश नेताम के खेत जो कंपार्टमेंट 339 के नजदीक कुएं में कल रात करीब 8:00 बजे 3 हाथी गिर गए थे....रात सूचना मिलने पर डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया आसपास हाथी दल (लगभग 30)विचरण कर रहे थे लेकिन किसी प्रकार की बेचैनी हाथियों में नजर नहीं आ रही थी, इससे अनुमान लगाया गया कि कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं....चूंकि चारों ओर हाथी खेतों में फैले हुए थे इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस बीच दो जेसीबी ,सर्च लाइट्स,रेत और लकड़ी के लट्ठो आदि की व्यवस्था कर ली गई थी ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।
सुबह 5:00 बजे के आसपास दो हाथी पास के सोलर पंप के सहारे से बाहर आ गए ।तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके निकाला गया। तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।