गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा चलाया गया उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान




◆ उत्तर प्रदेश के कई युवाओं ने थामा आजाद सेवा संघ का दामन।
◆ गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ की हुंकार छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश तक गूंजी।
प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए गए सदस्यता अभियान में कई युवा जुड़े।
अंबिकापुर। बीते दिनों संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष आनन्द पटेल की उपस्थिति में संघ द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जहां उत्तर प्रदेश प्रदेश के सोनभद्र में इसकी सुरुआत की गई। सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर गैर राजनीतिक दल होने के साथ अब संघ ने अपनी सोंच आगे बढ़ाई है। नए सदस्यों एवं नए ताक़त के साथ समाज मे लोगों को संघ से जुड़ने का अभियान चलाया गया है। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में खासा पकड़ भी संघ द्वारा बनाया गया है।
प्रशासन को समाज मे सुधार के लिए ज्ञापन के ज़रिए अवगत कराना हो या धरना प्रदर्शन कर समाज के हित के लिए अपनी मांग पूरी करानी हो या फिर छात्रों के हितों में दृढ़ संकल्प के साथ आगे आना हो। संघ ने अपने हर कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से किया। अब संघ द्वारा संभाग एवम प्रदेश के बाहर भी टीम तैयार की जा रही है। जहां युवाओं के साथ जिम्मेदार नागरिक भी इससे जुड़ते दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में तैयार किये गए सदस्यों की संघ (टीम) को मजबूत बनाने का कार्य संघ के जिला अध्यक्ष आनंद पटेल द्वारा किया गया जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से शुरुआत कर संगठन के बारे में वहां के कार्यकर्ताओं को बताया एवं सदैव समाज के प्रति मजबूती से कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक बातें बताई गयी।
इस दौरान आजाद सेवा संघ सोनभद्र उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष संजीत पटेल, उपाध्यक्ष विराट कुशवाहा, महासचिव अनुज गुप्ता, महासचिव राकेश कुशवाहा, जिला सचिव उज्जवल पटेल, निशांत पटेल, ऋषि पटेल, देवनाथ पटेल, प्रियांशु पटेल, अंगद पटेल, चंदेश्वर पटेल तथा भारी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।