श्री राम कथा महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न

श्री राम कथा महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न
श्री राम कथा महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न

भीलवाड़ा। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में हरि सेवा आश्रम में श्री रामकथा महोत्सव की तैयारी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में दिनाक 20 सितम्बर 2022 को हरि सेवा धाम से चित्रकूट धाम तक निकलने वाली  भव्य शोभायात्रा की व्यवस्था की चर्चा की गई। इस भव्य शोभायात्रा में शहर के महामंडलेश्वर, संतगण, शहर वासियों के साथ पैदल चलेंगे।
यात्रा के स्वरूप को लेकर व्यवस्थाओं को स्वरूप की चर्चा की गई। जिसके तहत हज़ारों की संख्या में मंगल वेष धारण करके शोभायात्रा में सर धारण करके चलेगी,
शोभायात्रा शँख नाद के साथ हरि शेवा से हाथी, घोड़ा रथ के साथ शुरू होकर सीताराम जी बावड़ी, सेवा सदन रोड, सूचना केंद्र से गोल प्याऊ सर्किल से संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर से चित्रकूट धाम पहुंचेगी,
इस कथा में सभी जात बिरादरी के सदस्य भाग लेंगे,
इन सभी व्यवषताओ को लेकर समितियां गठित की गई, इस बैठक में  श्री चांदमल सोमानी, कैलाश खोईवाल, हेमंत भोजवानी, रमेश मूंदड़ा, कमल, महेश, मुरलीधर लोरवाडिया, बालूलाल बछापरिया, सत्येंद्र जैन आदि उपस्थित थे।