Maruti Suzuki Fronx Review: मारुती ने लॉन्च की अपनी नई सस्ती और तगड़ी SUV, जाने इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Maruti Suzuki Fronx Review: Maruti launched its new affordable and strong SUV, know about its features, price and specification... Maruti Suzuki Fronx Review: मारुती ने लॉन्च की अपनी नई सस्ती और तगड़ी SUV, जाने इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Maruti Suzuki Fronx Review: मारुती ने लॉन्च की अपनी नई सस्ती और तगड़ी SUV, जाने इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Maruti Suzuki Fronx Review: मारुती ने लॉन्च की अपनी नई सस्ती और तगड़ी SUV, जाने इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Maruti Suzuki Fronx Complete Specifications :

 

नया भारत डेस्क : मारुती देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक है. मारुती सुजीकी ने अपनी सस्ती मगर प्रीमियम SUV को लॉन्च कर दिया है. Maruti Suzuki Fronx को इसी साल Auto Expo में रिवील किया गया था. इस SUV की बुकिंग जनवरी से ही शुरू हो गई थी, अबतक इस गाड़ी को 20000 से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकि हैं. आइये Maruti Suzuki Frox के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानते हैं...(Maruti Suzuki Fronx Review)

Maruti Suzuki Fronx Booking Amount: आप इस SUV की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपए की टोकन मनी से कर सकते हैं. इसे आप मारुती सुजुकी शोरूम में जाकर बुक करा सकते हैं.

Maruti Suzuki Fronx Down Payment And EMI: आप इस कार को सिर्फ 17,378 हजार रुपए से शुरू होने वाली EMI देकर अपने घर ला सकते हैं. मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए कस्टमर्स कार को बिना खरीदे रेंट पर ले सकते हैं. (Maruti Suzuki Fronx Review)

Maruti Suzuki Fronx Specifications In Hindi:

  • Maruti Suzuki Fronx Engine: SUV में 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन मिलता है।
  • Maruti Suzuki Fronx Power: 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है जबकि 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जनरेट करता है।
  • Maruti Suzuki Fronx Dimensions: फ्रॉन्क्स 3,995 मिमी लंबी, 1,550 मिमी ऊंची और 1,765 मिमी चौड़ी है।
  • Maruti Suzuki Fronx Design: इस कार के स्प्लिट हेडलैंप जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट हैं जो मारुति सुजुकी क ग्रैंड विटारा के समान दिखते हैं, इसके अलावा क्स स्किड प्लेट्स और क्रोम के साथ बड़े फ्रंट और रियर बंपर और 17 इंच का मल्टी स्पोक एलॉय मिलता है.

Maruti Suzuki Fronx Features:

कार में आटोमेटिक हेडलैम्प्स, रियर वाइपर/वॉशर, NEXTre LED DRL, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, व्हीकल ट्रैक्टिंग, 360 डिग्री कैमरा व्यू, वायरलेस चार्जर, ड्यूल टोन प्लश इंटीरियर, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन ऑडियो, प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो एन्ड एप्पल कार प्ले, मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, स्मार्टप्ले प्रो, ओवर द एयर अपडेट, रोमोट ऑप्शन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. (Maruti Suzuki Fronx Review)