Maruti Suzuki 7 Seater MPV XL7 : Innova, Fortuner जैसे SUV का खेल ख़त्म! मारुती लेकर आ रहा है ये कमाल की धाकड़ SUV, आधी कीमत पर मिलेंगे, कई शानदार फीचर...
Maruti Suzuki 7 Seater MPV XL7: The game of SUV like Innova, Fortuner is over! Maruti is bringing this amazing SUV, will be available at half the price, many great features... Maruti Suzuki 7 Seater MPV XL7 : Innova, Fortuner जैसे SUV का खेल ख़त्म! मारुती लेकर आ रहा है ये कमाल की धाकड़ SUV, आधी कीमत पर मिलेंगे, कई शानदार फीचर...




Maruti Suzuki :
नया भारत डेस्क : आज के समय में हर कोई कार का दीवाना होता है ,हर कोई चाहता है की उनके पास एक कार हो। कुछ लोग हमेशा नई गाड़ियों के बारे में जानकारी रखने के शौकीन होते है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ही पार्टनर टोयोटा के पीठ पीछे बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया है। मारुति ने अपनी प्री्रमीयम एमपीवी एक्सएल 7 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। अब ये इनोवा किस्टा और हाईब्रिड दोनों ही कारों के लिए बड़ा कंपीटीशन साबित होने जा रही है। कार में बेहतरीन हाईब्रिड इंजन के साथ ही जबर्दस्त फीचर्स दिए गए हैं। (Maruti Suzuki)
खास बात ये है कि इनोवा के लिए ये बड़ा खतरा कीमत को लेकर भी होगी. एक्सएल 7 की कीमत को देखा जाए तो ये इनोवा से आधे दाम में आएगी। मारुति एक्सएल 7 में कंपनी ने 1.5 लटर का के 15 बी पेट्रोल इंजन दिया है। जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीट ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। (Maruti Suzuki)
दमदार फीचर्स के लोग हुए दीवाने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडोनेशिया के एक प्राइवेट इवेंट में इस कार की जानकारी लीक हुई हैं। फिलहाल Maruti इंडिया में इसे कब लॉन्च करेगी और इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। Maruti Suzuki XL7 में शार्प हेडलैंप्स और LED लाइट दी गई हैं। इसमें ब्लैक ग्रिल हैं। इसमें डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स हैं। (Maruti Suzuki)
देगी 19 KMPH की माइलेज और कीमत मात्र 12 लाख
कार में डुअल टोन के साथ 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने का अनुमान है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग होगा। इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख एक्स शोरुम होगी और यह 19 KMPH माइलेज देगी। (Maruti Suzuki)