Mahindra Thar 5 Door : कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! धूम मचाने इस दिन लॉन्च होगी 5-डोर Mahindra Thar, जाने फीचर्स और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door: Great news for car lovers! 5-door Mahindra Thar will be launched on this day to make a splash, know the features and price... Mahindra Thar 5 Door : कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! धूम मचाने इस दिन लॉन्च होगी 5-डोर Mahindra Thar, जाने फीचर्स और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door : कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! धूम मचाने इस दिन लॉन्च होगी  5-डोर Mahindra Thar, जाने फीचर्स और कीमत...
Mahindra Thar 5 Door : कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! धूम मचाने इस दिन लॉन्च होगी 5-डोर Mahindra Thar, जाने फीचर्स और कीमत...

Mahindra Thar 5 Door :

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर अपने इस ऑफरोडिंग एसयूवी के 5-डोर वर्जन को पेश करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया जाएगा. ये दिन महिंद्रा के लिए बेहद ही ख़ास है महिंद्रा ने 15 अगस्त 2020 को थार के लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था. कंपनी इस एसयूवी को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान साउथ अफ्रीका में पेश करेगी, पिछली बार ये इवेंट यूके में आयोजित किया गया था. (Mahindra Thar 5 Door)

भारत के अलावा साउथ अफ्रीका भी महिंद्रा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बाजार है. कंपनी साउथ अफ्रीका के मार्केट में साल 1996 से वाहनों की बिक्री कर रही है, बताया जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ और मॉडल जैसे एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-एन को भी वहां पर पेश किए जाने की योजना है. हालांकि भारत में Mahindra Thar 5-Door की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. (Mahindra Thar 5 Door)

देश भर में महिंद्रा थार के फैंस के बीच एक ऐसा वर्ग भी है जो कि इसके 5-डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है. बीते दिनों जब Maruti Jimny के 5-डोर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया था, उसी वक्त महिंद्रा की तरफ से एक बयान आया कि, कंपनी अपने Thar 5-Door को अगले साल यानी 2024 तक भारत में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. (Mahindra Thar 5 Door)

सबसे पहली बात ये कि, इसमें 5 दरवाजे दिए जाएंगे जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले SUV में एंट्री और एक्जिट को और भी सुगम बनाएंगे. साथ ही ये साइज में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. इसमें 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था मिलेगी. इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इसी इंजन का इस्तेमाल मौजूदा मॉडल में भी किया जाएगा. (Mahindra Thar 5 Door)

मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:

थार 5-डोर में न केवल अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे बल्कि कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. जैसा कि सनरूफ अब कन्फर्म हो गया है तो इसमें बेहतर फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, संभव है कि इसमें सॉफ्ट-टॉप वैरिएंट न दिया जाए. महिंद्रा थार 5-डोर को फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन में अधिक स्टोरेज स्पेस, दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों सहित कई बैठने के विकल्प और इंटीरियर को प्रीमियम ट्च दिया जा सकता है. (Mahindra Thar 5 Door)