Bank Holiday: 19 से 30 जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक,ये काम हो सकते है प्रभावित ,यहां चेक करें लिस्ट.....
june bank holiday banks will be closed for 6 days between 19 to 30 june banking work may be affected




june bank holiday banks will be closed for 6 days between 19 to 30 june banking work may be affected
Bank Holidays in June 2022 : अगर आप बैंक यूजर है और अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि 19 से 30 जून तक लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपके बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है।
हालांकि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जारी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जून महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है, इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। जून में महीने में शनिवार, रविवार समेत गुरु हरगोविंद जन्मदिवस के कारण बैंकों की छुट्टियां हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।(Bank Holidays in June 2022)
Bank holidays in June 2022
• 19 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 22 जून 2022 बुधवार खारची पूजा त्रिपुरा
• 25 जून: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
• 26 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
• 30 जून 2022 गुरुवार रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद(Bank Holidays in June 2022)