CG- जॉब: 34 पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन इस तारीख को, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh JOB, Recruitment on 34 posts, Placement Camp organized on this date कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुखकिसान बायो प्लाॅटेक प्रा.लिमि., एचआईजी आईएसटीडी 19, अभिलाषा परिसर, बिलासपुर द्वारा फिल्ड आफिसर के 23 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण, वेतन 9,500$टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 19 से 32 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मंुगेली जिला), बिजनेस डेवल्पमेंट एक्सक्लूसिव के 11 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा सेल्स कार्य के 01 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 9,800$टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली जिला), पर भर्ती किया जाएगा। 

CG- जॉब: 34 पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन इस तारीख को, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....
CG- जॉब: 34 पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन इस तारीख को, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh JOB, Recruitment on 34 posts, Placement Camp organized on this date

 

कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुखकिसान बायो प्लाॅटेक प्रा.लिमि., एचआईजी आईएसटीडी 19, अभिलाषा परिसर, बिलासपुर द्वारा फिल्ड आफिसर के 23 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण, वेतन 9,500$टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 19 से 32 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मंुगेली जिला), बिजनेस डेवल्पमेंट एक्सक्लूसिव के 11 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा सेल्स कार्य के 01 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 9,800$टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली जिला), पर भर्ती किया जाएगा। 

 

उक्त दोनों पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी के पास स्वयं का बाईक होना अनिवार्य है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है।

 

कहा की अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।