कैंपा मद में वित्तीय अनियमितता पर भड़की जनता कांग्रेस कहा दोषि डी एफ ओ पर कार्यवाही के साथ fir करने  सौपेंगे ज्ञापन

कैंपा मद में वित्तीय अनियमितता पर भड़की जनता कांग्रेस कहा दोषि डी एफ ओ पर कार्यवाही के साथ fir करने  सौपेंगे ज्ञापन
कैंपा मद में वित्तीय अनियमितता पर भड़की जनता कांग्रेस कहा दोषि डी एफ ओ पर कार्यवाही के साथ fir करने  सौपेंगे ज्ञापन

कैंपा मद में वित्तीय अनियमितता पर भड़की जनता कांग्रेस कहा दोषि डी एफ ओ पर कार्यवाही के साथ fir करने  सौपेंगे ज्ञापन

 जगदलपुर । बस्तर जिला के वन मंडल अधिकारी द्वारा कैंपा मध्य से एक करोड़ 30 लाख  वित्तीय अनियमितता किए जाने  को लेकर जनता कांग्रेस  जे के जिला अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद द्वारा आगामी दिनों में सीसीएफ से मुलाकात कर दोषियों पर उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे दोषियों पर एफ आई आर की मांग भी होगी।

जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक  नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का वाली बात वन विभाग में वित्तीय घोटाले के बाद उजागर हो गई है ।

उन्होंने बस्तर जिला के वन मंडल अधिकारी द्वारा षड्यंत्र द्वारा कैम्पा मद से एक करोड़ 30 लाख जैसे बड़े मद में अनियमितता को लेकर गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह वित्तीय अपराध है इस पर उच्च अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं कैम्पा  का मद बस्तर का है ।

नवनीत ने कहा की इस विषय पर शीघ्र ही जनता कांग्रेसी एवं मुक्ति मोर्चा सीसीएफ से मुलाकात करेगा और उनसे इस वित्तीय मामले में दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ दोषियों पर f.i.r. करने की मांग करेगा।