CG- भारी बारिश अलर्ट: बहुत भारी वर्षा की चेतावनी... 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....
Isolated very heavy rainfall also very likely over Chhattisgarh on 31st; Gujarat Region during 02nd – 04th September, Isolated Heavy rainfall very likely over Chhattisgarh on 31st August, 01st September, Very heavy rainfall at isolated over Chhattisgarh on 31st August , Low to Moderate flash flood risk likely over few watersheds & neighbourhoods of Chhattisgarh on 31st August & 01st September




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर : मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है। आज छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है। 31 अगस्त और 01 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 31 अगस्त और 01 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में कम से मध्यम अचानक बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान "ASNA" भारतीय तट से दूर चला गया है और पूर्वोत्तर और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिमी अरब सागर के ऊपर स्थित है। उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के पास पश्चिम मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र आज आधी रात के आसपास कलिंगपट्टनम के करीब उत्तरी आंध्र प्रदेश को पार करने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 915.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 915.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1918.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 508.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 919.0 मिमी, बलरामपुर में 1332.0 मिमी, जशपुर में 794.8 मिमी, कोरिया में 933.1 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 930.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 746.4 मिमी, बलौदाबाजार में 951.3 मिमी, गरियाबंद में 888.2 मिमी, महासमुंद में 727.1 मिमी, धमतरी में 791.2 मिमी, बिलासपुर में 844.8 मिमी, मुंगेली में 940.9 मिमी, रायगढ़ में 892.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 537.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 999.1 मिमी, सक्ती 858.2 मिमी, कोरबा में 1224.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 935.5 मिमी, दुर्ग में 545.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 711.0 मिमी, राजनांदगांव में 873.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 981.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 645.2 मिमी, बालोद में 912.0 मिमी, बेमेतरा में 499.3 मिमी, बस्तर में 963.3 मिमी, कोण्डागांव में 871.7 मिमी, कांकेर में 1074.6 मिमी, नारायणपुर में 1021.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1183.4 मिमी और सुकमा जिले में 1261.6 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।