IND vs BAN: Ravichandran Ashwin का धमाल, ताबड़तोड़ बैटिंग कर बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, बना डाले रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप.....
IND vs BAN, Ravichandran Ashwin Record डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिली। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। एक वक्त पर यह टेस्ट मैच टीम इंडिया की पकड़ से निकल रहा था और हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और भारत को मैच जिता दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की।




IND vs BAN, Ravichandran Ashwin Record
डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिली। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। एक वक्त पर यह टेस्ट मैच टीम इंडिया की पकड़ से निकल रहा था और हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और भारत को मैच जिता दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की।
बांग्लादेश ने भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया शनिवार को ही 45 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। चौथे दिन का खेल शुरू हुआ था टीम के पास 6 विकेट थे और 100 रनों की जरूरत थी। लेकिन यहां भारतीय टीम लड़खड़ा गई और 74 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। टीम इंडिया बैकफुट पर आई तो श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने साझेदारी की।
शुरुआत में दोनों ने विकेट को बचाया, लेकिन उसके बाद अश्विन ने फ्रंटफुट पर खेलना शुरू किया और तेज़ी से रन बटोर लिए। रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पारी में 62 बॉल में 42 रन बना दिए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। श्रेयस और अश्विन के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई और यहीं बांग्लादेश का सपना टूट गया। इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।