दोरनापाल में आयोजित होगी 15 दिवसीय राजीव गांधी क्रिकेट प्राशिक्षण शिविर...रणजी स्तर के प्रशिक्षको से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा सीखने का मौका

दोरनापाल में आयोजित होगी 15 दिवसीय राजीव गांधी क्रिकेट प्राशिक्षण शिविर...रणजी स्तर के प्रशिक्षको से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा सीखने का मौका
दोरनापाल में आयोजित होगी 15 दिवसीय राजीव गांधी क्रिकेट प्राशिक्षण शिविर...रणजी स्तर के प्रशिक्षको से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगा सीखने का मौका

सुकमा - दोरनापाल में क्रिकेट के स्तर को सुधार करने व नक्सल प्रभावित युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के लिए दोरनापाल खेल मैदान में प्रमुखजनो व जिलेभर के सीनियर खिलाड़ियों की बैठक आयोजित किया गया जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय के नेतृत्व में सभी से चर्चा किया गया। जिसमें सहमति बनी की आगामी 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दोरनापाल राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमे जिलेभर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा वही शिविर में प्रशिक्षक के रूप में रणजी स्तर के प्रशिक्षको से यहां के युवा खेल की बारीकियां सिख सकेंगे 

दोरनापाल के जनप्रतिनिधियों व्यपारियो,नागरिक अधिकारी एवं समाज के मुखिया के द्वारा खेल ग्राउंड बनने एवं खेल की गतिविधि चालु होने से उत्साहित है कही न कही खेल होने से व्यापार में भी असर होगा एवं युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।

  नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते नही मिल पाता बेहतर मंच 

 

    सुकमा जिले के अधिकांश क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां के युवाओं को कोई भी बेहतर सुविधा नही मिल पाता था और कोई प्रशिक्षण नही मिल पाने के चलते कई प्रतिभा दबी रह जाती थी वही युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेशराय ने पिछले वर्ष जिला मुख्यालय में एक महीने का प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया था जिसके अब यह आयोजन दोरनापाल में आयोजित किया जाएगा जिससे अंदुरुनी क्षेत्रो के खिलाड़ी भी इस प्रशिक्षण शिविर में आकर खेल की बारीकी सिख सकेंगे 

दोरनापाल राजीव गांधी खेल मैदान में बैठक हुई आयोजित 

 

  दोरनापाल खेल मैदान में वरिष्ठजनों व पूर्व खिलाड़ियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी समय मे होने वाले प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा व वरिष्ठजनों की सलाह लिया गया जिसके बाद 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजन करने व खेल के लिए जरूरी तैयारियों पर चर्चा किया गया 

दोरनापाल ग्राउंड बनने से ओडिसा के युवा भी है उत्साहित ओडिसा क्रिकेट संघ के मैनेजर पप्पू सिंह जी एवं मलकानगिरी जिला के अध्यक्ष फारुख भाई भी ग्राउंड की तारीख की अच्छे आयोजन हेतु दोरनापाल के खिलाड़ीयो को सुभकामना दी एवं सुकमा जिले के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के भी द्वारा खेल ग्राउंड पहुच आयोजन करने हेतु दिशा निर्देश दिये एवं इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी, माड़वी देवा,सुरेश सिंह चौहान,राजेन्द्र वर्मा, मोनू सिंह,पार्षद गढ़ एवं खिलाडी मौजूद थे।

 

   युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने कहा कि लंबे वक्त से दोरनापाल में खेल की गतिविधिया बन्द रही मैदान की हालत काफी खराब थी लेकिन अब मैदान काफी अच्छा ही चुका है तो युवाओं के लिए ये प्रशिक्षण शिविर काफी लाभ दायक होगी और खेल को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी