बस्तर कि आस्था के पर्व दशहरा कि रौनक़ मिना बाजार लगाने के नाम पर वर्षो से लिया जा रहा राजमहल परिसर द्वारा लाखों का किराया,हो इसकी जांच, ना भरते है जी. एस. टी. ना ही देते है किसी प्रकार का सर्विस टेक्स - नरेन्द्र भवानी आप नेता

बस्तर कि आस्था के पर्व दशहरा कि रौनक़ मिना बाजार लगाने के नाम पर वर्षो से लिया जा रहा राजमहल परिसर द्वारा लाखों का किराया,हो इसकी जांच, ना भरते है जी. एस. टी. ना ही देते है किसी प्रकार का सर्विस टेक्स - नरेन्द्र भवानी आप नेता
बस्तर कि आस्था के पर्व दशहरा कि रौनक़ मिना बाजार लगाने के नाम पर वर्षो से लिया जा रहा राजमहल परिसर द्वारा लाखों का किराया,हो इसकी जांच, ना भरते है जी. एस. टी. ना ही देते है किसी प्रकार का सर्विस टेक्स - नरेन्द्र भवानी आप नेता

बस्तर कि आस्था के पर्व दशहरा कि रौनक़ मिना बाजार लगाने के नाम पर वर्षो से लिया जा रहा राजमहल परिसर द्वारा लाखों का किराया,हो इसकी जांच, ना भरते है जी. एस. टी. ना ही देते है किसी प्रकार का सर्विस टेक्स - नरेन्द्र भवानी आप नेता

दशहरा पर्व कि रौनक मिना बाजार माँ दंतेश्वरी मंदिर से 1 किलो मीटर के रेंज मे दिया जाए अनुमति वह भी सरकारी बोली लगाकर इससे राजस्व मे भी होगा फायदा - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा है कि आज बस्तर जगदलपुर अनुविभागीय डंडाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि बस्तर के आस्था के पर्व दशहरा मे उमड़ने वाले जन सैलाब व कानून व्यवस्था,सुरक्षा, यातायात मे बढ़ते दबाव के मद्देनजर रख माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर से कम से कम 1 किलोमीटर के अंतर्गत व्यापार मेला या मिना बाजार को लगाया जाए ! वही कई वर्षो से बस्तर लोकोत्सव जगदलपुर मे सरकारी राजस्व से 80-90 लाख रुपय खर्च होता रहा है है, किन्तु राज परिसर द्वारा मिना बाजार लगाने के नाम से हर वर्ष कई वर्षो से 65-80 लाख रुपय मिना बाजार लगाने के नाम पर एक महीना मे वसूला जा रहा है ! जिसके तहत ना ही जी.एस.टी. और ना ही किसी प्रकार का सर्विस टेक्स पटाया जाता है ! जिसके चलते मेला मालिक द्वारा मनमाने तरीको से अपना पैसा वसूली कर लेता है ! और बस्तर के ग्रामीण व शहरी जनता का शोषण हो जाता है ! मामले मे जिला प्रशासन से निवेदन है कि यह वसूला गया राशि जो कई वर्षो से चला है इसका पार दर्शिता से जांच कर मामले मे रिपोर्टर सार्वजनिक करने जैसे विषय है !

भवानी ने कहा है कि यदि राजमहल परिसर को अनुमति ना देकर,किसी अन्य स्थान पर सरकारी बोली लागाकर मिना बाजार वालों को अनुमति दिया जाता है तो, सरकार को भी राजस्व का बचत होगा ! बावजूद इतना सब होने पर भी अगर जिला प्रशासन राजमहल परिसर को अनुमति देती है तो आम आदमी पार्टी बस्तर के आदिवासियों के साथ विरोध दर्ज कर हर प्रकार का आंदोलन करने हेतु त्यार रहेगी !